Haryana: हरियाणा में इन अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश, जाने इसकी वजह ?

Haryana: हरियाणा में इन अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश, जाने इसकी वजह ?

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय कुरुक्षेत्र में कार्यरत खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक तथा सहायक को निलंबित करने के आदेश जारी किए है। इन दोनों कर्मचारियों का मुख्यालय सोनीपत रहेगा।

महानिदेशक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा ने आदेश जारी किए है जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कुरुक्षेत्र में कार्यरत खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक नवीन व सहायक बृज मोहन को निलंबित किया गया है। इनमें से खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक नवीन का मुख्यालय सिरसा डीएफएससी कार्यालय होगा और सहायक बृज मोहन का मुख्यालय डीएफएससी सोनीपत रहेगा।

उन्होंने कहा कि विभाग के आदेशानुसार  निलंबन अवधि के दौरान दोनों कर्मचारी हरियाणा सिविल सेवा (सामान्य) नियम, 2016 के नियम 83 के अंतर्गत निर्वाह भत्ते के हकदार होंगे। जब तक कर्मचारी यह प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर देते कि निलंबन अवधि के दौरान उन्होंने कोई सेवा या निजी व्यवसाय नहीं किया है, तब तक उन्हें कोई निर्वाह भत्ता नहीं दिया जाएगा। 

इन दोनों कर्मचारियों को विभाग के महानिदेशक द्वारा आदेश दिए गए है कि जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, सिरसा व सोनीपत की पूर्व स्वीकृति प्राप्त किए बिना अपना मुख्यालय न छोड़ें।

Haryana: हरियाणा में शीतलहर की दस्तक, 24 घंटे में तापमान में तेज गिरावट Read More Haryana: हरियाणा में शीतलहर की दस्तक, 24 घंटे में तापमान में तेज गिरावट

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel