आस्था : विभिन्न छठ घाटों की बढ़ी रौनक
तैयारी चुस्त दुरुस्त, व्यवस्था चकाचक
कुशीनगर। आगामी छठ पर्व के दृष्टिगत जनपद के छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित करने हेतु कसया क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण विधायक कुशीनगर, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा घाटों की साफ-सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, आगमन एवं निर्गमन मार्गों की स्थिति, बैरिकेडिंग, सुरक्षा प्रबंध तथा जलस्तर की स्थिति का गहनता से निरीक्षण किया गया। मा0 विधायक पी0एन0 पाठक ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय रहते सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने विशेष रूप से प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा बलों की तैनाती तथा साफ-सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण दौरान सुरक्षा दृष्टि से आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि छठ पर्व के दौरान पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाएगी ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि नगर क्षेत्र में सफाई कर्मियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है और घाटों पर अस्थायी प्रकाश व्यवस्था की भी समुचित तैयारी की जा रही है।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कसया बाजार में हॉट पैड निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यों की गुणवत्ता, प्रगति एवं पारदर्शिता की समीक्षा करते हुए नगर पंचायत के ईओ को कार्य में गति लाने एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी, नगर पंचायत कर्मचारी एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य छठ पर्व को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना।

Comment List