Haryana: रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया उप निरीक्षक, अब एक दिन के पुलिस रिमांड पर

Haryana: रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया उप निरीक्षक, अब एक दिन के पुलिस रिमांड पर

चंडीगढ़ - राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पंचकूला द्वारा कल दिनांक 23.10.2025 को भ्रष्टाचार के मामले में रंगे हाथों गिरफतार किये गये आरोपी प्रोबेशनर उप निरीक्षक विनय कुमार, प्रबन्धक थाना शहर थानेसर, जिला कुरुक्षेत्र को आज माननीय न्यायालय, कुरूक्षेत्र में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। आरोपी उप निरीक्षक विनय कुमार उपरोक्त पुलिस विभाग में दिनांक 6.3.2019 को नियुक्त हुआ था  तथा दिनंाक 2.8.2025 से थाना प्रबन्धक थानेसर में तैनात था।

शिकायतकर्ता ने रा.स.एवं भ्र.नि.ब्यूरो, पंचकूला को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी प्रोबेशनर उप निरीक्षक विनय कुमार, थाना प्रबन्धक थानेसर द्वारा उसके रिश्तेदार सागर के विरूद्व दर्ज सिविल सुट संख्या सी.एन.आर. संख्या भ्त्ज्ञन्02.000628.2018 बिंदल स्मेल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड बनाम सागर पावर प्रोडक्ट्स में सागर के रिहायशी पता तसदीक करने के सम्बन्ध में कोर्ट द्वारा नोटिस थाना थानेसर में भेजा गया तथा आरोपी उपरोक्त द्वारा सागर के रिहायशी पता की तसदीक उपरान्त रिपोर्ट कोर्ट में भेज दी गई थी।

इसके उपरान्त आरोपी प्रोबेशनर उप निरीक्षक विनय कुमार, थाना प्रबन्धक थानेसर द्वारा उससे उसके रिश्तेदार सागर की पत्नी व सागर के पिता की इसी मामले में गिरफतारी करने का दबाब बनाकर (शिकायतकर्ता) उससे 3,50,000/- रुपये नकद रिश्वत की मांग की गई। दिनांक 21.10.2025 को आरोपी द्वारा उपरोक्त मांगी गई रिश्वत राशी में से 3,00,000/- रुपये नकद वह पहले आरोपी को दे चुका है। दिनंाक 23.10.2025 को आरोपी प्रोबेशनर उप निरीक्षक विनय कुमार उपरोक्त द्वारा शिकायतकर्ता से बकाया 50,000/- रुपये नकद रिश्वत की मांग की गई।

शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुये एसीबी, पंचकूला द्वारा आरोपी प्रोबेशनर उप निरीक्षक विनम कुमार उपरोक्त को शिकायतकर्ता से 50,000/-रूपये ( पचास हजार रूपये) नकद रिश्वत लेते हुये सर्किट हाऊस चौंक, कुरुक्षेत्र से रंगे हाथो गिरफतार किया गया तथा इस सम्बन्ध में आरोपी प्रोबेशनर उप निरीक्षक विनय कुमार उपरोक्त के विरूद्व अभियोग संख्या 30 दिनांक 23.10.2025 धारा 7 पी.सी. एक्ट 1988, 308 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अम्बाला में दर्ज किया गया।

Haryana Family ID: हरियाणा में हर साल फैमिली आईडी रिन्यू अनिवार्य, वरना नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ Read More Haryana Family ID: हरियाणा में हर साल फैमिली आईडी रिन्यू अनिवार्य, वरना नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel