Haryana: व्हाट्सऐप पर RTO की फर्जी वेबसाईट का लिंक भेजकर ठगी करने वाले गिरफ्तार, ये सामान हुआ बरामद
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। दिनांक 27.08.2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत इसके व्हाट्सऐप पर RTO की फर्जी वेबसाइट का लिंक भेजकर इसके फोन को हैक करके इसके साथ साईबर ठगी करने के संबंध में प्राप्त हुई। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी पवन भिवाड़ी में ई- मित्र की दुकान चलाता है व उपरोक्त अभियोग में ठगी गई राशि में से 04 लाख रुपए आरोपी पवन के बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे। आरोपी पवन ने यह बैंक खाता आरोपी विक्की को बैंक खाते में ट्रांसफर होने वाली राशि के 10% कमीशन पर बेचा दिया था, आरोपी विक्की ने यह बैंक खाता किसी अन्य व्यक्ति को खाते में ट्रांसफर होने वाली राशि के 20% कमीशन पर बेच दिया था।
पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से 02 मोबाईल फोन्स बरामद किए गए है। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों को आज दिनांक 24.10.2025 को माननीय अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।

Comment List