Haryana: व्हाट्सऐप पर RTO की फर्जी वेबसाईट का लिंक भेजकर ठगी करने वाले गिरफ्तार, ये सामान हुआ बरामद

Haryana: व्हाट्सऐप पर RTO की फर्जी वेबसाईट का लिंक भेजकर ठगी करने वाले गिरफ्तार, ये सामान हुआ बरामद

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। दिनांक 27.08.2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत इसके व्हाट्सऐप पर RTO की फर्जी वेबसाइट का लिंक भेजकर इसके फोन को हैक करके इसके साथ साईबर ठगी करने के संबंध में प्राप्त हुई। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

श्री प्रियान्शु दिवान HPS, सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम के नेतृत्व में निरीक्षक अमित कुमार, प्रबन्धक थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम देने में संलिप्त 02 आरोपियों को दिनांक 23.10.2025 को भिवाड़ी, राजस्थान से काबू करने में सफलता हासिल की। जिनकी पहचान 1. पवन (उम्र-33 वर्ष, शिक्षा स्नातक)  व 2. विक्की (उम्र-28 वर्ष, शिक्षा स्नातक) दोनों निवासी गांव घटाल, जिला अलवर (राजस्थान) के रुप में हुई। 

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी पवन भिवाड़ी में ई- मित्र की दुकान चलाता है व उपरोक्त अभियोग में ठगी गई राशि में से 04 लाख रुपए आरोपी पवन के बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे। आरोपी पवन ने यह बैंक खाता आरोपी विक्की को बैंक खाते में ट्रांसफर होने वाली राशि के 10% कमीशन पर बेचा दिया था, आरोपी विक्की ने यह बैंक खाता किसी अन्य व्यक्ति को खाते में ट्रांसफर होने वाली राशि के 20% कमीशन पर बेच दिया था। 

पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से 02 मोबाईल फोन्स बरामद किए गए है। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों को आज दिनांक 24.10.2025 को माननीय अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।

New Highway: हरियाणा में जमीनों के रेट छुएंगे आसमान, बनेंगे ये 3 नए हाईवे  Read More New Highway: हरियाणा में जमीनों के रेट छुएंगे आसमान, बनेंगे ये 3 नए हाईवे

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel