कर्पूरीग्राम से पीएम मोदी ने किया चुनावी शंखनाद, कांग्रेस बोली
जनसंघ ने ही गिराई थी कर्पूरी ठाकुर की सरकार
समस्तीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री और जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्मस्थान कर्पूरीग्राम पहुंचकर आगामी विधानसभा चुनावों का शंखनाद कर दिया। इस दौरान उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को नमन किया और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री से सवाल किया, “क्या यह सच नहीं है कि आरएसएस और जनसंघ ने मिलकर कर्पूरी ठाकुर को परेशान किया था? क्या यह सच नहीं है कि उन्होंने जातिगत जनगणना की मांग करने वालों को ‘अर्बन नक्सल’ कहा और संसद में उस मांग को खारिज किया गया?”
जयराम रमेश ने आगे कहा कि पीएम मोदी की ‘ट्रबल इंजन सरकार’ नहीं चाहती कि बिहार में एससी, एसटी, ओबीसी और ईबीसी को 65 प्रतिशत आरक्षण मिले। उन्होंने कहा कि बिहार में जहां इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया, वहीं तमिलनाडु में कांग्रेस सरकार ने 1994 में ही आरक्षण कानून लागू कर दिया था।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी आज समस्तीपुर और बेगूसराय में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। कर्पूरीग्राम में उनकी रैली को खास माना जा रहा है, क्योंकि बीते वर्ष एनडीए सरकार ने ही कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया था।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, पीएम मोदी अपने संबोधनों में विपक्ष पर तीखा हमला बोल सकते हैं। तेजस्वी यादव के उस सवाल पर भी जवाब देने की संभावना है, जिसमें उन्होंने पूछा था कि एनडीए अब तक मुख्यमंत्री पद का चेहरा क्यों नहीं घोषित कर पाया। साथ ही इंडिया गठबंधन में जारी मतभेदों पर भी प्रधानमंत्री कटाक्ष कर सकते हैं।
बता दें कि कर्पूरी ठाकुर के पुत्र रामनाथ ठाकुर वर्तमान में राज्यसभा सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री हैं, जबकि उनकी पोती जागृति ठाकुर मोरवा विधानसभा सीट से जनसुराज पार्टी की प्रत्याशी हैं।
बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर दो चरणों में—6 और 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि परिणाम 17 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

Comment List