Haryana: हरियाणा के इस विभाग में 30 हजार पद खाली, संघ ने किया ये ऐलान
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने शिक्षकों से जुड़ी लंबित मांगों को लेकर आंदोलन तेज करने का ऐलान किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, संघ ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने शिक्षकों की मांगें नहीं मानीं तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। Haryana News
चिराग योजना बंद
जानकारी के मुताबिक,संघ ने कहा है कि चिराग योजना को तुरंत बंद किया जाए और अध्यापकों से गैर शैक्षणिक कार्य लेना रोका जाए। संघ ने शिक्षा पर बजट बढ़ाने, पुरानी पेंशन बहाली, अतिथि व संविदा शिक्षकों के नियमितीकरण और प्राथमिक अध्यापकों का वेतनमान 39,900 से शुरू करने की भी मांग रखी। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षकों की स्थानांतरण नीति को तर्कसंगत बनाने, एसीपी के लंबित लाभ देने, कैशलेस मेडिकल सुविधा को शिक्षकों व अभिभावकों दोनों के लिए आय सीमा के बिना शुरू करने और प्रदेश में 30 हजार से अधिक रिक्त शिक्षक के पदों पर नियमित भर्ती करने की मांग उठाई।

Comment List