समस्तीपुर से पीएम मोदी का विपक्ष पर करारा हमला

जननायक’ की उपाधि तक चुराने में जुटे हैं ये लोग

समस्तीपुर से पीएम मोदी का विपक्ष पर करारा हमला

समस्तीपुर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की चुनावी मुहिम का आगाज करते हुए जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मभूमि समस्तीपुर से विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी को भ्रष्टाचार में लिप्त बताते हुए कहा कि “बीजेपी जहां कर्पूरी ठाकुर की प्रेरणा से सुशासन को समृद्धि में बदल रही है, वहीं विपक्ष घोटालों में डूबा हुआ है।”

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं पर परोक्ष निशाना साधते हुए कहा— “हजारों करोड़ रुपये के घोटालों में फंसे लोग आज जमानत पर हैं। जो जमानत पर हैं, वे चोरी के मामलों में जमानत पर हैं।”

मोदी ने कहा कि “इन लोगों की चोरी की आदत अब इतनी बढ़ गई है कि अब ये ‘जननायक’ की उपाधि तक चुराने में लगे हैं। जननायक कर्पूरी ठाकुर का अपमान बिहार के लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जैसे नेता ने गरीबों, पिछड़ों और वंचितों को आगे बढ़ने का अवसर दिया। “बीजेपी की सरकार उसी विचारधारा को आगे बढ़ा रही है, जिसमें हर गरीब को उसका हक और सम्मान मिले।”

समस्तीपुर से पीएम मोदी के इस संबोधन को बिहार चुनाव अभियान की औपचारिक शुरुआत माना जा रहा है। मंच से उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि इस बार का चुनाव ‘सुशासन बनाम भ्रष्टाचार’ के मुद्दे पर लड़ा जाएगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel