Haryana: गैंग्स्टर्स कल्चर पर हरियाणा के जेल विभाग का डंडा,अब आम कैदियों जैसी है जेलों में बंद गैंगस्टरों की लुक
Haryana: हरियाणा कारागार महानिदेशक आलोक कुमार राय ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी।
पंचकूला
हरियाणा के जेलों में बंद गैंगस्टर्स का बदल दिया गया है हुलिया।
जेल मैन्युअल के अनुसार बना दिये गए हैं गैंगस्टरों और कुख्यात अपराधियों के बाल, दाढ़ी ,वर्दी, पहनावा और रूप।
अब आम कैदियों जैसी है जेलों में बंद गैंगस्टरों की लुक।
Read More Haryana: हरियाणा पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IPS अधिकारियों की जिम्मेदारियाँ बदलींअब हरियाणा की जेलों में गैंग्स्टर्स भी करने लगे हैं आम कैदियों की तरह साफ सफाई जैसे साधारण काम।
हरियाणा की जेलों में बंद है 400 गैंगस्टर...
हरियाणा की जेलों में अपराधियों की जिंदगी का क्या हाल है और किसी जुर्म का क्या होता है अंजाम, इसको लेकर जेल विभाग लगाएगा प्रदर्शनी...
पंचकूला में राज्यस्तरीय प्रदर्शनी लगाकर आम लोगों को दिखाया जाएगा जेल में कैदियों का हाल और जेलों का रख रखाव और व्यवस्था।
जेल महानिदेशक आलोक कुमार राय बोले जेल विभाग का इसके पीछे मकसद है गैंग्स्टर्स कल्चर पर लगे रोक...
अपराध की तरफ युवा न हों आकर्षित...

Comment List