Haryana: हरियाणा में दिनदहाड़े पिता-पुत्र की हत्या, स्कोर्पियो से आए बदमाशों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार की सुबह पिता और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गईं।
मिली जानकारी के अनुसार, इसके बाद हमलावर भागने लगे तो उनकी स्कोर्पियो रेलिंग से टकरा गई। इस पर हमलावरों ने अपनी स्कोर्पियो को वहीं छोड़ दी और एक युवक की बाइक छीनकर उससे फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलते ही खरखौदा थाना पुलिस और SP मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पिता-पुत्र की मौत हो चुकी थी। पुलिस टीम ने दोनों को अस्पताल भी भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान धर्मवीर (50) और उसके बेटे मोहित (25) के रूप में हुई है, जो खरखौदा के पास स्थित गांव गोपालपुर के निवासी थे। दोनों सोनीपत कोर्ट में पेशी पर जा रहे थे। Haryana News
हत्या क्यों की गई? अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है। पुलिस हमलावरों की तलाश में इलाके के CCTV खंगाल रही है। मिली जानकारी के अनुसार, स्कोर्पियो को भी कब्जे में ले लिया गया है। Haryana News
ताबड़तोड़ फायरिंग
मिली जानकारी के मुताबिक, हमला करने वाले 3 से 4 लोग स्कॉर्पियो गाड़ी में आए थे। खरखोदा थाना क्षेत्र कलां रोड बाईपास से दिल्ली रोड की ओर उन्होंने पिता-पुत्र पर करीब 10 से 15 राउंड फायरिंग की। हमले में दोनों को कई गोलियां लगीं, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। Haryana News
बाइक छीनकर भागे
जानकारी के मुताबिक, पिता-पुत्र की हत्या के बाद हमलावर वहां से भागने लगे। मगर, इसी दौरान उनकी स्कोर्पियो रेलिंग से टकरा गई। इससे स्कोर्पियो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद हमलावर स्कोर्पियो से उतरे और वहां से गुजर रहे गांव तुरकपुर के सुरेश की बाइक छीन कर उससे फरार हो गए। Haryana News
FSL और पुलिस टीम मौके पर
मिली जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही खरखौदा थाना पुलिस, SP और CIA टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की। FSL टीम को भी बुलाया गया, जो घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर रही है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर खरखौदा के सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। Haryana News
जांच जारी
जानकारी के मुताबिक, पिता-पुत्र की इस दोहरी हत्या के पीछे का कारण अभी सामने नहीं आया है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में किसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, CIA और थाना पुलिस की टीमों ने आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव गोपालपुर में मातम का माहौल है।

Comment List