Haryana: हरियाणा बनेगा IT का नया हब, लाखों युवाओं को ऐसे मिलेगी नौकरियां

Haryana: हरियाणा बनेगा IT का नया हब, लाखों युवाओं को ऐसे मिलेगी नौकरियां

Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में तीन दिवसीय जापान दौरा राज्य के औद्योगिक, कृषि और तकनीकी विकास के लिए एक ऐतिहासिक कदम साबित हुआ है। इस उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के दौरान लगभग 5000 करोड़ रुपये के निवेश की संभावनाएं बनी हैं, जिससे हरियाणा के विकास का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है।

यह विशेष है कि मुख्यमंत्री ने अपने पहले विदेशी दौरे के रूप में जापान को चुना। यह वही देश है जिसने 1980 के दशक में गुरुग्राम में मारुति उद्योग से भारत में निवेश की शुरुआत की थी। जापान की कंपनियों के लिए हरियाणा ग्लोबल इन्वेस्टमेंट डेस्टीनेशन रहा है, जहां अनुकूल औद्योगिक नीतियों, मजबूत बुनियादी ढांचे और निवेशक-हितैषी वातावरण ने विदेशी निवेशकों का विश्वास बढ़ाया है। पिछले लगभग 11 सालो में यह विश्वास और मजबूत हुआ है।

इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रति‌निधिमंडल ने जापान की अग्रणी कंपनियों और औद्योगिक समूहों से मुलाकात की। इनमें एआईएसआईएन, एयर वाटर, टीएएसआई, नम्बूब, डेंसो, सोजित्ज़, निसिन, कावाकिन, डाइकिन और टोप्पन सहित प्रमुख कंपनियां शामिल हैं। इन बैठकों के परिणामस्वरूप लगभग 4400 करोड़ रुपये से अधिक के 10 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए, जिससे हरियाणा में हजारों युवाओं  के लिए रोजगार सृजन का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

जापान के उद्योग जगत ने हरियाणा सरकार के पारदर्शी शासन और उद्योग-अनुकूल नीतियों से प्रभावित होकर हरियाणा के साथ औद्योगिक, ढांचागत विकास और अनुसंधान व नवाचार के क्षेत्रों में परस्पर सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है।

Haryana: हरियाणा में युवाओं के लिए खुशखबरी, सरकार देगी हर महीने 9000 रुपये Read More Haryana: हरियाणा में युवाओं के लिए खुशखबरी, सरकार देगी हर महीने 9000 रुपये

10 नए औद्योगिक मॉडल टाउनशिप में एक ‘मिनी जापान सिटी’ का सपना

Haryana: हरियाणा में दो स्कूल बसों की भीषण टक्कर, 6 बच्चे और दोनों ड्राइवर घायल Read More Haryana: हरियाणा में दो स्कूल बसों की भीषण टक्कर, 6 बच्चे और दोनों ड्राइवर घायल

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अपने पहले बजट अभिभाषण (2025-26) में घोषित किए गए 10 नए औद्योगिक मॉडल टाउनशिप के वायदे को साकार करने की दिशा में ठोस कदम उठाया है। उनका विजन है कि 10 में से एक आईएमटी केवल जापान की कंपनियों के सहयोग से विकसित किया जाए जिसके लिए उन्होंने निवेशकों को हरियाणा में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया, ताकि जापान और हरियाणा की नई पीढ़ियों की विकास में भागीदारी बढ़े।

Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट में नया विंटर शेड्यूल जारी, जयपुर, अयोध्या और दिल्ली के लिए फ्लाइट बढ़ीं Read More Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट में नया विंटर शेड्यूल जारी, जयपुर, अयोध्या और दिल्ली के लिए फ्लाइट बढ़ीं

ओसाका के कुबोटा प्लांट में मुख्यमंत्री बने ‘किसान दूत’

किसान होने के नाते मुख्यमंत्री चाहते हैं कि उद्योग के साथ साथ जापान कृषि प्रधान हरियाणा के किसानों के लिए भी अपनी तकनीक उपलब्ध करवाए। अपने जापानी दौरे के दौरान ओसाका स्थित कुबोटा ट्रैक्टर प्लांट का उन्होंने दौरा किया। कुबोटा ने  हरियाणा में 2 हजार करोड़ से अधिक निवेश की पेशकश की। अब वह दिन दूर नहीं जब जापान का कुबोटा ट्रैक्टर हरियाणा के किसानों के खेत खलियान में अपना दम दिखाएगा। मुख्यमंत्री का मानना है कि हरियाणा के मेहनती किसान के श्रम और जापान का तकनीकी संगम कृषि में नई ऊंचाइयां तय करेगा।

जापान का दौरा हरियाणा को ‘ग्लोबल ग्रोथ हब’ बनाने की दिशा में एक अहम शुरुआत

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का यह दौरा केवल एक निवेश यात्रा नहीं, बल्कि हरियाणा को ‘ग्लोबल ग्रोथ हब’ बनाने की दिशा में एक अहम शुरुआत है। साथ ही यह  जापान और हरियाणा के विकास, विश्वास और वैभव की सांझी यात्रा है। इस सांझेदारी की झलक ओसाका में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो 2025 में हरियाणा पैवेलियन में भी दिखाई दी, जहाँ जापानी और हरियाणवी नवाचारों का संगम नजर आया। इस सहयोग से जापान और भारत मिलकर ‘विकसित भारत 2047’ के सपने को साकार करेंगे और  हरियाणा को नए भारत के मानचित्र पर चमकाएंगे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel