Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते SHO को रंगे हाथों किया गिरफ्तार
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ACB की टीम ने एक SHO को 50 हजार रुपए की रिश्वत रंगे हाथों गइफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, ACB पंचकुला की टीम ने गुरुवार देर शाम कार्रवाई की है। फिलहाल टीम SHO को पकड़ कर अपने ब्यूरो दफ्तर ले गई है, जहां कागजी कार्रवाई हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, उसकी जगह सागर के साढू अनिल कुमार ने ACB को शिकायत दी थी। साढ़े 3 लाख रुपए में SHO के साथ बात की थी। 2 दिन पहले SHO ने 3 लाख रुपए वसूल कर लिए थे। बकाया 50 हजार रुपए के लिए शिकायतकर्ता को सर्किट हाउस के पास बुलाया था। जैसे ही SHO ने पैसे लिए, ACB की टीम ने उसे दबोच लिया। Haryana News
चल रहा था विवाद
जानकारी के मुताबिक, दो पार्टनर के बीच का विवाद चल रहा था। दोनों पार्टनर की लाडवा में बैटरी की फैक्टरी थी। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, इसमें एक पार्टनर ने अपने दूसरे पार्टनर सागर निवासी सिल्वर सिटी कुरुक्षेत्र को पैसे के लेनदेन को लेकर समन करवाए थे। आरोप है कि इस मामले में SHO ने सागर के परिवार को उठाने की धमकी दी थी।

Comment List