ग्राम पंचायत खेतोसा अपनी बदहाली पर आशू बहा रहा है

भ्रष्टाचार चरम पर है  और प्रधान और सचिव की संलिप्तता सामने आएगी किस तरह से सेटिंग गेटिंग का खेल खेला जा रहा है

ग्राम पंचायत खेतोसा अपनी बदहाली पर आशू बहा रहा है

लखीमपुर-खीरी। विकासखंड लखीमपुर की ग्राम पंचायत खेतोसा में भ्रष्टाचार चरम पर है  और प्रधान और सचिव की संलिप्तता सामने आएगी किस तरह से सेटिंग गेटिंग का खेल खेला जा रहा है प्रधान सचिव  मनरेगा  कार्य मे धन उगाही कर भ्रष्टाचार लगातार होता ही आ रहा है इसके अलावा पक्के काम में भी प्रधान के द्वारा भारी भरकम रकम वसूली गई है और भ्रष्टाचार किया गया है ऑनलाइन श्रमिकों का तो नाम देकर के अपने करीबियों  की ऑनलाइन हाजिरी लगा करके रूपए निकाल लिए जाते हैं लेकिन प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ग्राम पंचायत को मिलना चाहिए लेकिन ग्राम पंचायत को मिलने के बजाय ग्राम पंचायत में  लोगों को रोजगार देने का भी सरकार का बड़ा दावा है
 
लेकिन यह दावा जिनके लिए सरकार भेजती है प्रधान वह अपने करीबियों को सौंप देते हैं और अपनी जेब भर लेते हैं यह ग्रामीणों का कहना है और एक कहना आया ग्रामीणों का सामने ऑनलाइन हाजिरी जितने श्रमिकों की प्रधान के द्वारा लगाई जाती है उसमें से दो से तीन ऐसे लोग हैं जो की ग्राम पंचायत में रहते तो हैं लेकिन कहीं वह बाहर कार्य करने गए हुए हैं और प्रधान के करीबी बताए जाते हैं इसलिए उनके नाम पर भी फर्जी फर्जी ऑनलाइन हाजिरी लगातार लगाई जाती है
 
ग्राम पंचायत में नल बिगड़े पडे हुए हैं लेकिन सरकारी धन का किस तरह से दुरूपयोग किया जा रहा है यह नजारा ग्राम पंचायत खेतोसा मे देखा जा रहा है जहां रिबोर मरम्मत के नाम पर रूपए निकाले गए लेकिन सच्चाई के धरातल पर हकीकत कुछ और बया कर रही है अगर उच्च स्तरीय जांच की जाएं तो कई जिम्मेदारो की गर्दन फसती नज़र आएंगी

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel