Haryana: हरियाणा सरकार ने बढ़ाई सख्ती, अब इन दवाओं की होगी विशेष जांच

Haryana: हरियाणा सरकार ने बढ़ाई सख्ती, अब इन दवाओं की होगी विशेष जांच

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा सरकार ने दवा निर्माण को लेकर सख्ती से राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा आदेश जारी कर कहा है कि अब सभी पीने योग्य दवाओं में डायथिलीन ग्लाइकोल (DEG) और एथिलीन ग्लाइकोल (EG) की जांच अनिवार्य होगी, चाहे उनमें प्रोपलीन ग्लाइकोल (PG) का उपयोग किया गया हो या नहीं।

जानकारी के मुताबिक, पहले केवल प्रोपलीन ग्लाइकोल की ही जांच की जाती थी, लेकिन अब दवा निर्माण में इस्तेमाल किए गए पानी और अन्य घुलनशील तत्वों की भी जांच की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, राज्य औषधि नियंत्रक ललित गोयल ने सभी वरिष्ठ औषधि नियंत्रण अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस नियम को सभी विनिर्माण इकाइयों में सख्ती से लागू करवाएं। Haryana News

डायथिलीन ग्लाइकोल

मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों राजस्थान और मध्यप्रदेश में खांसी की दवा पीने से कई बच्चों की मौत के बाद जांच में कफ सिरप के सैंपलों में डायथिलीन ग्लाइकोल पाया गया था। यह एक अत्यंत विषैला रसायन है जो किडनी को गंभीर नुकसान पहुंचाता है। Haryana News

Haryana New DGP: हरियाणा को नए साल मिलेगा नया DGP, पैनल में इन आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल  Read More Haryana New DGP: हरियाणा को नए साल मिलेगा नया DGP, पैनल में इन आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल

कड़ी कार्रवाई

Haryana: हरियाणा में इतने दिन में मिलेगा नया बिजली कनेक्शन, समय सीमा हुई तय Read More Haryana: हरियाणा में इतने दिन में मिलेगा नया बिजली कनेक्शन, समय सीमा हुई तय

जानकारी के मुताबिक, फार्मास्यूटिकल-ग्रेड ग्लिसरीन और प्रोपलीन ग्लाइकोल महंगे होने के कारण कुछ कंपनियां औद्योगिक-ग्रेड रसायनों का उपयोग करती हैं, जिससे यह हादसे होते हैं। मिली जानकारी के अनुसार, सरकार ने चेताया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Haryana: हरियाणा पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IPS अधिकारियों की जिम्मेदारियाँ बदलीं Read More Haryana: हरियाणा पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IPS अधिकारियों की जिम्मेदारियाँ बदलीं

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel