Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा इंधन

Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा इंधन

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपका वाहन उम्र (तय अवधि) पूरा कर चुका है और फिटनेस भी ठीक नहीं है, तो हरियाणा NCR के शहरों में उसे पेट्रोल तथा डीजल नहीं मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, ऐसे वाहनों की पहचान पेट्रोल पंप पर लगे AI तकनीक से युक्त लगे आटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर (ANPR) कैमरे से की जाएगी। 

मिली जानकारी के अनुसार, वाहन का नंबर प्लेट स्कैन करते ही कैमरे से जुड़ी स्क्रीन पर गाड़ी की आरसी अवधि दिखेगी और यह मैसेज भी होगा की वाहन को तेल नहीं देना है। Haryana Pollution Control

जानकारी के मुताबिक, शहरों में बढ़ते प्रदूषण की बड़ी वजह पुराने वाहन माने जा रहे है। मिली जानकारी के अनुसार, इसी के चलते पेट्रोल से चलने वाले पंद्रह साल तथा डीजल से चलने वाले दस साल पुराने वाहन की पहचान कर ईंधन नहीं दिए जाने की योजना बनाई गई है। हरियाणा के परिवहन विभाग ने योजना बनाकर फाइल मंजूरी के लिए CM कार्यालय भेज दी है। Haryana Pollution Control

मिली जानकारी के अनुसार, CM की ओर से सहमति मिलते ही परिवहन विभाग कैमरे लगाने के लिए टेंडर आमंत्रित करेगा। जानकारी के मुताबिक, योजना के पहले चरण में गुरुग्राम के 852 पेट्रोल पंप पर स्मार्ट कैमरे लगेंगे, इसके बाद फरीदाबाद, पलवल, सोनीपत, रेवाड़ी में भी कैमरे लगाए जाने हैं। गुरुग्राम सहित इन सभी शहरों में अक्टूबर से दिसंबर तक वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक स्थित में पहुंच जाता है। Haryana Pollution Control

जानकारी के मुताबिक, इस सीजन में भी अभी से ही वायु गुणवत्ता सूचकांक तीन सौ के आसपास पहुंच चुका है। मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दो साल से नवंबर माह में प्रदूषण इतना बढ़ गया था कि प्रशासन को स्कूल तक बंद करने पड़े थे। परिवहन विभाग की ओर से गुरुग्राम के अलावा अन्य शहरों के पेट्रोल पंपों की संख्या का आकलन जिला स्तर पर किया जा रहा है। Haryana Pollution Control

मिली जानकारी के अनुसार, योजना लागू हुई तो वह लोग सवाल खड़ा करेंगे कि उनके वाहन की तय अवधि जरूर बीत गई है, लेकिन वाहन पचास हजार या एक लाख KM ही चला है। जानकारी के मुताबिक, वह सड़क पर चलने के लिए बिलकुल फिट है। ऐसी स्थित में राहत देने के लिए रणनीति बनाने के बाद ही CM की ओर से प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाई जानी है।

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel