Dhanteras 2025: धनतेरस वाले दिन ये रहेगा सबसे शुभ मुहूर्त, खरीददारी करने पर मिलेगा बड़ा फायदा

Dhanteras 2025: धनतेरस वाले दिन ये रहेगा सबसे शुभ मुहूर्त, खरीददारी करने पर मिलेगा बड़ा फायदा

Dhanteras 2025: दिवाली के दिन काफी नजदीक आ गए है और हर वर्ष धनतेरस का इंतजार रहता है। धनतेरस का दिन खरीदारी व अन्य कार्य के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। ज्योतिषचार्य ने बताया कि हिंदू धर्म में धनतेरस सबसे खास पर्वों में से एक माना जाता है, जिसको धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है. ज्योतिर्विदों के अनुसार, इसी दिन से दिवाली का शुभ मुहूर्त शुरू हो जाता है।

उन्होंने बताया कि ज्योतिर्विदों के अनुसार, इसी दिन से दिवाली ही माता लक्ष्मी समुद्र मंथन से प्रकट हुई थी। इसलिए, धनतेरस के इस शुभ दिन पर देवी और धन के देवता भगवान कुबेर की पूजा-उपासना की जाती है. हालांकि, द्रिद्रिक पंचांग के अनुसार, धन त्रयोदशी के दो दिन बाद अमावस्या पर लक्ष्मी पूजा अधिक महत्वपूर्ण मानी जाती है। 

आपको बता दें कि इस वर्ष धनतेरस 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा। पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 18 अक्टूबर, शनिवार की दोपहर 12 बजकर 18 मिनट पर शुरू होगी और इस तिथि का समापन 19 अक्टूबर, रविवार की दोपहर 1 बजकर 51 मिनट पर होगा। यानी उदयातिथि के अनुसार 18 अक्टूबर को धनतेरस मनाया जाएगा। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel