हसनयन हत्या कांड में 4 नामजद अभियुक्त गिरफ्तार, मुख्य अभियुक्त फरार

अपहरण के बाद की गई थी हत्या।

हसनयन हत्या कांड में 4 नामजद अभियुक्त गिरफ्तार, मुख्य अभियुक्त फरार

प्रयागराज ।थाना फूलपुर क्षेत्र के कनौजा खुर्द गांव से अपहृत किया गया 14वर्षीय हसनयन पुत्र परवेज की हत्या बड़ी बेरहमी से करके गुल चपा गांव  के पास  नहर में  में फेंक दिया गया था । सुबह पुलिस सूचना होने पर जरूर तेजी दिखाते हुए वहां पहुंचे और लाश को बिना परिवार को  दिखाएं ही पोस्टमार्टम में जल्दबाजी में भेज दिया। यहां पर भी पुलिस की लापरवाही दिखाई पड़ी इन्हें यह मालूम था की एक लड़के का अपहरण की सूचना और गायब होने की बात पुलिस केसज्ञान में 2 दिन पहले आ चुकी थी । लेकिन उसकेढूंढने की सक्रियता तो नहीं दिखाई गई लेकिन हत्या के बाद लाश मिलने पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।
 
इस बात पर उसके परिवार और घर वालों को बेहद तकलीफ और आक्रोश है कि अपहरण को गुमशुदा में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जब इतनी बड़ी घटना हुई तब इन  पुलिस वालों ने तेजी दिखाई और अपनी निष्क्रियता का पर पर्दा डालने का प्रयास किया। और रात भर में ही हत्याकांड का अनावरण करते हुए 4 नाम जद  अभियुक्तों को गिरफ्तार करने मैं सफलता प्राप्त कर ली।क्षेत्रीय लोगों का कहना  है कि अगर इतनी तेजी पुलिस पहले की होती तो शायद उस मासूम की जान बच  जा सकती  थी।
 
हसनयन हत्या कांड में 4 नामजद अभियुक्त गिरफ्तार, मुख्य अभियुक्त फरारपुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार
 दिनांक-13.10.2025 को थाना फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत कनौजा खुर्द  निवासी हसनैन पुत्र परवेज आलम के घर से गुमशुदा होने की सूचना पर परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0-455/2025 धारा-137(2) भा0न्या0सं0 बनाम 1. मो0 जुनैद पुत्र शाहिद बाबा 2. मो0 सलमान पुत्र स्व0 मो0 रशीद निवासी ग्राम मलेथुआ सन्दलपुर थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज अभियोग पंजीकृत किया गया था । जिसमें थाना फूलपुर व सर्विलांस/एस0ओ0जी0 की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हसनैन उपरोक्त की बरामदगी हेतु आस-पास के सी0सी0टी0वी0 कैमरो को चेक करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी । 
 
दिनांक-15.10.2025 को थाना फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धुरवां स्थित गुलचपा नहर मे स्थानीय पुलिस को 01 अज्ञात शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई । इस सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर एवं थाना प्रभारी फूलपुर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । शव की पहचान मुकदमा उपरोक्त मे गुमशुदा हुए हसनैन पुत्र परवेज आलम उपरोक्त के रूप में हुई । शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेज कर पोस्टमार्टम कराया गया । 
 
 उपायुक्त गंगानगर  व सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर के नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना फूलपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-455/2025 धारा-137(2) भा0न्या0सं0 व बढ़ोत्तरी धारा- 140/103(1)/61(2)क/3(5) भा0न्या0सं0 से सम्बंधित 04 वांछित अभियुक्त 1. मो0 सलमान पुत्र मो0 राशिद 2. मो0 जुनैद पुत्र मो0 शहीद  3. मो0 शाहिल पुत्र मो0 शहीद 4. मो0 सुहेल पुत्र मो0 शहीद निवासीगण ग्राम सन्दलपुर मलेथुआ थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज कोथाना फूलपुर व सर्विलांस/एस0ओ0जी0 की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-16.10.2025 को अभियुक्त मो0 शाहिल व मो0 सुलेह उपरोक्त को थाना फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत परासिनपुर नहर के पास तथा अभियुक्त मो0 जुनैद व मो0 सलमान उपरोक्त को थाना परिसर से गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त की निशांदेही पर घटना मे प्रयुक्त ईंट के 02 टुकड़े (आलाकत्ल) व घटना मे प्रयुक्त 01 फार्चूनर गाड़ी वाहन सं0-UP66 H 5050 बरामद किया गया । 
 
उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के पश्चात नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । मुकदमा उपरोक्त में शाहिद उर्फ बाबा पुत्र मोहम्मद हसन ग्राम संदलपुर  थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज अभी वांछित है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है । पुलिस के अनुसार  गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त मो0 जुनैद पुत्र मो0 शहीद उपरोक्त की बहन इमराना बेगम की शादी मृतक हसनैन के मामा मो0 मारुफ उर्फ राजू से नवम्बर 2022 को हुई थी । शादी के बाद से ही मो0 मारुफ का अपनी पत्नी इमराना के साथ परिवारिक विवाद होने लगा ।
 
इसी विवाद को लेकर इमराना वापस अपने मायके चली गयी थी । दिनांक-12.05.2025 को मो0 मारुफ अपनी पत्नी इमराना को लाने गया था जहां दोनो पक्षो में हुए गाली-गलौज व मार-पीट कर वाद-विवाद किया गया जिसके सम्बंध में थाना फूलपुर पर पर मु0अ0सं0-265/2025 व 297/2025 क्रॉस में अभियोग पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना का बदला लेने के लिए उपरोक्त अभियुक्तो द्वारा मो0 मारुफ के भांजे हसनैन को दिनांक-13.10.2025 की शाम में अगवा कर हत्या कर नहर में फेक दिया गया था । 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel