Railway News: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, 04 जोडी रेलसेवाओं में बढाये डिब्बे
Railway News: रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 04 जोडी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
1. गाडी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 16.10.25 से 30.10.25 तक एवं कोलकाता से दिनांक 17.10.25 से 31.10.25 तक 01 थर्ड एसी व 01 शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
2. गाडी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 20.10.25 से 03.11.25 तक एवं बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 21.10.25 से 04.11.25 तक 01 थर्ड एसी व 01 शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
Read More Highway Milestone: सड़क किनारे क्यों लगे होते हैं अलग-अलग रंग के माइलस्टोन? जानें क्या है इनका मतलब3. गाडी संख्या 20475/20476, बीकानेर-मिरज-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 20.10.25 से 27.10.25 तक एवं मिरज से दिनांक 21.10.25 से 28.10.25 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
Read More Elevated Highway: दिल्ली से देहरादून पहुंचेंगे सिर्फ ढाई घंटे में, तैयार हुआ ये एलिवेटेड रोड 4. गाडी संख्या 14719/14720, बीकानेर-अमृतसर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 23.10.25 से 30.10.25 तक एवं अमृतसर से दिनांक 24.10.25 से 31.10.25 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

.jpg)
Comment List