सावी वेलफेयर सोसाइटी ने “नन्हे सितारे उत्सव” में बच्चों के चेहरों पर खिलाई मुस्कान
उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गढ़ी जमुनी में आयोजित प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया हुनर, विजेताओं को दिए गए इनाम ।
विनीत कुमार मिश्रा
(जिला संवाददाता)
लखनऊ।
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गढ़ी जमुनी में सावी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा “नन्हे सितारे उत्सव” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। संस्था ने सामाजिक सरोकारों की मिसाल पेश करते हुए विद्यालय के बच्चों के लिए रंग भरो प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया। प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेने वाले बच्चों को उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम स्थान पर आने पर पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए संस्था की ओर से समोसे और केले का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य को संस्था की ओर से सम्मान स्वरूप मोमेंटो देकर की गई। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों और ग्रामीणों ने सावी वेलफेयर सोसाइटी की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ समाज में आपसी सहयोग और सकारात्मक सोच को भी मजबूत करते हैं।

सावी वेलफेयर सोसाइटी की सदस्य प्राची ने बताया कि संस्था का उद्देश्य केवल बच्चों को शिक्षा और मनोरंजन के माध्यम से प्रोत्साहित करना ही नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और मानवीय संवेदनाओं को बढ़ावा देना भी है। उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश रहती है कि गांव-गांव जाकर बच्चों और युवाओं में आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ावा दें। सावी वेलफेयर सोसाइटी भविष्य में भी ऐसे आयोजन करती रहेगी, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।”

इस मौके पर ग्राम प्रधान डॉ. सत्य प्रकाश, संस्था के अध्यक्ष गौरव सिंह, सचिव कुंवर यश, सदस्य आदर्श चतुर्वेदी, आत्मिका पांडे, उजैरा, ज्योत्सना शुक्ला, एच.आर. काजल यादव, प्राची, अंशु, पूजा यादव, शशि, अंजलि, नमिता सहित अनेक जागरूक ग्रामीण उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दिया।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
12 Nov 2025 11:41:27
Gold Silver Price: शादी का मौसम शुरू होते ही सोने और चांदी की कीमतों में फिर उछाल देखने को मिल...
अंतर्राष्ट्रीय
09 Nov 2025 17:52:01
स्वतंत्र प्रभात संवाददाता सचिन बाजपेई विज्ञान जगत के लिए एक गहरा आघात देने वाली खबर सामने आई है। डीएनए की...

Comment List