सिद्धार्थनगर : तालाब में डूबने से दो  बालिकाओं की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

घटना की जानकारी मिलने के बाद कपिलवस्तु विधायक श्याम धनी राही मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।

सिद्धार्थनगर : तालाब में डूबने से दो  बालिकाओं की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

स्वतंत्र प्रभात 
सिद्धार्थनगर।-हरीश चौधरी 
 
जिले  के लोटन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़हरा खुर्द में रविवार की दोपहर गांव के पास स्थित तालाब के पास गई दो बालिकाएं डूब गई। जिससे  उनकी मौत हो गई।एक ननिहाल में आई थी। ग्रामीणों की मदद से दोनों की लाश मिल गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद कपिलवस्तु विधायक श्याम धनी राही मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। तालाब में डूबकर हुई मौत में  सुंदरी अपने ननिहाल महुआ आई थी।  करीना(7) पुत्री बाढ़ू निवासी महुआ और सुंदरी(6) पुत्री मनोज निवासी कुड़जा,थाना खेसरहा के रुप में हुई है। दोनों लाश मिल गई है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक डीके सरोज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel