ओबरा में श्री राम सेवा समिति द्वारा आठवां खिचड़ी महा भंडारा सामाजिक समरसता की अनूठी पहल
आठवें साप्ताहिक भंडारे में गरीब और अमीर ने एक साथ लिया प्रसाद, दिया भाईचारे का संदेश
अजित सिंह ( ब्यूरो) के साथ कु. रीता
समाज सेवा और हिंदू सनातन धर्म के मूल्यों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से श्री राम सेवा समिति, ओबरा ने एक सराहनीय पहल शुरू की है। समिति द्वारा प्रत्येक शनिवार को स्थानीय हनुमान मंदिर, सुभाष चौराहा पर खिचड़ी का महा भंडारा आयोजित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक समरसता स्थापित करना और लोगों को निस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित करना है।

समिति ने 11 अक्टूबर 2025 को अपना आठवां खिचड़ी का भंडारा संपन्न किया। इस आयोजन की सबसे खास बात यह रही कि गरीब और अमीर सभी वर्ग के लोगों ने एक साथ प्रसाद ग्रहण किया, जिसने समाज में भाईचारा और एकता का एक मजबूत संदेश दिया। समिति का मानना है कि अन्नदान सबसे बड़ा दान है, और इस भंडारे के माध्यम से समाज के हर व्यक्ति को एक साथ एक ही तरह का प्रसाद खिलाकर समानता के भाव को स्थापित किया जा रहा है।

इस सेवा कार्य की शुरुआत सेक्टर 8 स्थित सागर चाय की दुकान से हुए एक विचार-विमर्श से हुई थी। विश्व हिंदू महासंघ के नगर अध्यक्ष सर्वेश दुबे और पत्रकार अजीत सिंह ने चाय की दुकान पर बैठकर प्रत्येक शनिवार को खिचड़ी का भंडारा शुरू करने का विचार किया। इस रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए दो बार पत्रकार कार्यालय पर बैठकें आयोजित की गईं।
जिसमें सरिता सिंह, पुष्पा दुबे और सर्वेश दुबे भी शामिल हुए। पत्रकार अजीत सिंह ने इस पहल में सर्वेश दुबे से सागर चाय की दुकान पर सबसे पहले विचार विमर्श किया था और उन्होंने इस नेक कार्य में जुड़ने के लिए सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं और हिंदू सनातन धर्म प्रेमियों का धन्यवाद व्यक्त किया है।
समिति की मंशा स्पष्ट है कि हनुमान मंदिर के प्रांगण में होने वाला यह भंडारा भक्तों को ईश्वरीय आशीर्वाद के साथ-साथ समाज के प्रति अपनी निस्वार्थ सेवा और जिम्मेदारी निभाने का अवसर भी देता है। 11 अक्टूबर 2025 को आयोजित इस भंडारे में समिति के कुछ कार्यकर्ताओं ने खुद अपने हाथों से अमीर और गरीब सभी को प्रसाद वितरित कर भाईचारे का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं और गणमान्य व्यक्तियों में पत्रकार अजीत सिंह, पुष्पा दुबे, रीता कुमारी, माया चौहान, बिनोद तिवारी, विनय दुबे, सूर्यजीत, दीपक पाण्डेय, ओमप्रकाश सिंह, रणजीत तिवारी, बाबा भूतेश्वर दरबार के प्रबंधक राम आश्रय बिंद और समाजसेवक बाबू राम सिंह शामिल रहे।
श्री राम सेवा समिति के इस प्रयास को स्थानीय लोगों और भक्तों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। यह पहल उन सभी संस्थाओं के लिए एक प्रेरणा है जो धर्म और समाज सेवा को एक साथ जोड़कर मानव कल्याण के लिए कार्य करना चाहते हैं।

Comment List