Haryana: हरियाणा की जेलों में गैंगस्टर कल्चर पर सख्ती शुरू, अब करने होंगे टॉयलेट साफ
गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा जेल विभाग के महानिदेशक आलोक रॉय ने बताया कि अब हर कैदी, चाहे वो आम हो या गैंगस्टर, जेल मैन्युअल के अनुसार बराबर काम करेगा। इसके तहत सभी जेलों में कैदियों को काम अलॉट कर दिए गए हैं। उनका कहना था कि जेल में किसी का नाम और रुतबा नहीं चलेगा।
गैंगस्टरों के लिए लागू किए गए नए नियम
अब हर कैदी को सफेद कुर्ता-पायजामा पहनना अनिवार्य होगा। ब्रांडेड कपड़े, जींस, शूज और अन्य फैशनेबल चीजें पूरी तरह बैन कर दी गई हैं। केवल बिना लेस वाले जूते ही पहनने की अनुमति होगी।
कैदियों के स्टाइलिश लंबे बालों पर भी अब जेल प्रशासन का ध्यान गया है। 1 नवंबर से पहले सभी कैदियों के बाल जेल मैन्युअल के अनुसार कटवाए जाएंगे। यह आदेश सभी जेल अधीक्षकों को दे दिए गए हैं।
कैदी अब गहने, माला, चेन, अंगूठी, या कोई भी फैशन एक्सेसरी नहीं पहन सकेंगे। जेल में हर व्यक्ति को नियमों के अनुसार रहना होगा।




Comment List