राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने संस्कृत विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को वितरित की किट
सीएसआर मद के तहत सहयोग देने वाली विभिन्न इकाईयों को राज्यपाल ने किया सम्मानित
अजित सिंह /राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
वाराणसी स्थित सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह के अवसर पर मा. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने जनपद सोनभद्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को समर्पित एक विशेष कार्यक्रम में आंगनवाड़ी किट और हेल्थ किट का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल महोदया ने प्रतीकात्मक रूप से पाँच आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ये महत्वपूर्ण किट वितरित कीं। इस पहल में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) मद के तहत सहयोग देने वाली विभिन्न इकाइयों को राज्यपाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।

आंगनवाड़ी किट उपलब्ध कराने वाली प्रमुख इकाइयाँ और उनकी योगदान संख्या इस प्रकार रही। एनसीएल सिंगरौली 100 किट, एनसीएल बीना 25 किट, हिंडाल्को रेनूकूट 25 किट, अल्ट्राटेक सीमेंट 25 किट, एसबीआई रॉबर्ट्सगंज 25 किट, बिरला कार्बन 25 किट।

इन सभी इकाइयों के सौजन्य से कुल 225 आंगनवाड़ी किट कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराई गईं। इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी (CDO) द्वारा जिला खनिज फाउंडेशन (DMF) निधि के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्रों हेतु 200 हेल्थ किट भी उपलब्ध कराई गईं। इस अवसर पर मा. राज्यपाल महोदया ने जनपद सोनभद्र में आंगनवाड़ी केंद्रों हेतु किए जा रहे कार्यों के लिए जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी की सराहना की।
उन्होंने विशेष रूप से मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी को राजभवन से लाई गई एक पुस्तक भेंट की, जो जिलाधिकारी हेतु लाई गई थी।इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी विनित सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण और प्रतिनिधि उपस्थित रहे। राज्यपाल के हाथों किट का वितरण होना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रयासों को प्रोत्साहित करने और उन्हें बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Comment List