Mahindra New Bolero Launched 2025: महिंद्रा ने नई बोलेरो की लॉन्च, Scorpio के भी छूट जाएंगे पसीने, देखें कितनी है कीमत

Mahindra New Bolero Launched 2025: महिंद्रा ने नई बोलेरो की लॉन्च, Scorpio के भी छूट जाएंगे पसीने, देखें कितनी है कीमत

Mahindra Bolero Neo: महिंद्रा ने अपनी 2025 Mahindra Bolero Neo को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है। इसे बाहर लेकर अंदर तक कई अपडेट दिए गए हैं। इसके मैकेनिकल में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

2025-mahindra-bolero-neo-top-8-highlights-you-must-know

इसे पांच वेरिएंट में लेकर आया गया है, जो N4, N8, N10, N10 (O) और N11 है। हम यहां पर इन सभी वेरिएंट के बारे में विस्तार में बता रहे हैं कि, किस वेरिएंट में क्या फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही आपको बता रहे हैं कि महिंद्रा बोलेरो नियो के किस वेरिएंट को खरीदने में आपको ज्यादा फायदा होगा?

इंजन और पावर

अगर आप नई Bolero Neo के इंजन में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद कर रहे थे, तो आपको बता दें कि मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स को पुराने मॉडल से लिया गया है. यह SUV अभी भी उसी भरोसेमंद 1.5-लीटर mHawk डीज़ल इंजन के साथ आती है, जो लगभग 100 bhp की पावर और 260 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्प उपलब्ध हैं. यानी, पावर और परफॉर्मेंस का दम बरकरार रहेगा.

गौरसन्स पर अवैध वसूली के आरोप तेज, खरीदारों ने YEIDA से की तुरंत कार्रवाई की मांग Read More गौरसन्स पर अवैध वसूली के आरोप तेज, खरीदारों ने YEIDA से की तुरंत कार्रवाई की मांग

नई Mahindra Bolero Neo के स्पेसिफिकेशन

Mahindra Bolero Neo के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन डिस्क्रिप्शन N4
  • N8
  • N10
  • N10 (O)
N11
इंजन  प्रकार mHAWK100 1493 cc BSVI
पावर  73.5 kW
टॉर्क 260 Nm
सस्पेंशन सामने डबल विशबोन विद कॉइल स्प्रिंग, MTVL-CL with FDD

 

(Frequency Dependent Damping)

पीछे मल्टी-लिंक विद कॉइल स्प्रिंग, MTVL-CL with FDD

 

(Frequency Dependent Damping)

ब्रेक सामने डिस्क
पीछे ड्रम
आयाम L X W X H (mm में) 3995 x 1795 x 1817
व्हील बेस (mm में) 2680
सीटिंग क्षमता 7 सीटें (5+2 कॉन्फ़िगरेशन)
पहिए और टायर  215/75 R15 215/70 R16 (N11)
फ्यूल प्रकार  डीजल
टैंक कैपेसिटी 50 लीटर

 

 

2025 Mahindra Bolero, Bolero Neo: कीमतों में कटौती और नये वेरिएंट्स

Mahindra Bolero अब चार वेरिएंट्स- B4, B6, B6(O) और नया B8- में उपलब्ध है. वहीं Bolero Neo को पांच वेरिएंट्स- N4, N8, N10, N10(O) और नया N11- में पेश किया गया है.

  • Bolero की शुरुआती कीमत ₹7.99 लाख है, जो पहले ₹8.79 लाख थी
  • Bolero Neo की शुरुआती कीमत ₹8.49 लाख है, पहले ₹8.92 लाख थी. नये वेरिएंट्स के जुड़ने से ग्राहकों को ज्यादा विकल्प मिलेंगे.

2025 Mahindra Bolero, Bolero Neo: डिजाइन और इंटीरियर में बदलाव

Bolero को नया 5-स्लैट क्रोम ग्रिल, 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स और तीन नए रंग- Stealth Black, DSAT Silver और Rocky Beige- मिले हैं. Bolero Neo में नया हॉरिजॉन्टल ग्रिल, सिल्वर फ्रंट बंपर, ड्यूल-टोन रूफ और दो नए रंग- Concrete Grey और Jeans Blue- जोड़े गए हैं.

2025 Mahindra Bolero Neo में पहले की तरह ही 1.5-लीटर mHawk डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 100 bhp की पावर और 260 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑफ्शन को ऑफर किया जा रहा है।

 

2025 Mahindra Bolero, Bolero Neo: इंजन और प्रतिद्वंद्वी

दोनों SUVs में 1.5-लीटर डीजल इंजन है:

  • Bolero: 75 PS पावर, 210 Nm टॉर्क
  • Bolero Neo: 100 PS पावर, 260 Nm टॉर्क दोनों में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और RWD ड्राइवट्रेन है.

प्रतिद्वंद्वी के तौर पर इन्हें Maruti Brezza, Tata Nexon, Kia Sonet और Hyundai Venue जैसे सब-कॉम्पैक्ट SUVs से टक्कर मिलती है.

अगर आप ₹10 लाख से कम में दमदार और स्टाइलिश SUV की तलाश में हैं, तो Mahindra Bolero और Bolero Neo आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel