जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले 4 घायल, मुकदमा दर्ज

जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले 4 घायल, मुकदमा दर्ज

मलिहाबाद। रहीमाबाद थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत खड़ौहा मजरे संतनगर में एक जमीनी विवाद ने मंगलवार सुबह खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले, जिसमें चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना तब हुई जब संतनगर निवासी किशन लाल अपने धान की फसल देखने गए थे। आरोप है कि गांव के बाहर कबीर पंथ के निरंकारी मंदिर के पास बैठे रविंद्र कुमार ने किशन लाल को गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और फिर लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया।झगड़े की सूचना मिलते ही किशन लाल की बहन सुनीता और चाचा नन्हक्के बीच-बचाव के लिए मौके पर पहुंचे।

सुनीता की तहरीर के अनुसार, रविंद्र के साथ आजाद, विनोद लोधी, और ज्ञानेंद्र संतनगर,खड़ौहा निवासी ने मिलकर सुनीता, किशन लाल और नन्हक्के को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। इस दौरान, आरोप है कि किशन लाल को मौके पर एक बांका मिल गया जिसका इस्तेमाल उन्होंने आत्मरक्षा में रविंद्र पर हमला करने के लिए किया।इस मारपीट में दोनों पक्षों से कुल चार लोग घायल हुए हैं जिनमें रविंद्र एक पक्ष से और किशन लाल, सुनीता, और नन्हक्के दूसरे पक्ष से शामिल हैं।रहीमाबाद पुलिस ने रविंद्र और सुनीता दोनों की तरफ से मामला एनसीआर दर्ज कर लिया है और घायलों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel