सोनभद्र के कोन में मिशन शक्ति के तहत 3 शोहदे गिरफ्तार, मजिस्ट्रेट के समक्ष किया गया पेश

कोन पुलिस की त्वरित कार्रवाई, क्षेत्र में चर्चा का विषय

सोनभद्र के कोन में मिशन शक्ति के तहत 3 शोहदे गिरफ्तार, मजिस्ट्रेट के समक्ष किया गया पेश

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत सोनभद्र पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा और महिला अपराधों पर लगाम लगाने के लिए अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश तथा अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा के कुशल मार्गदर्शन में, कोन पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है।

चेकिंग के दौरान  स्थानीय थाना  से गठित टीम ने विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल तीन शोहदों को गिरफ्तार किया।इन शोहदों पर महिलाओं या बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ या आपत्तिजनक आचरण करने के आरोप हैं। गिरफ्तार किए गए तीनों शोहदों को धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता) के तहत पाबंद कराए जाने के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट, ओबरा, सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु चालान किया गया है।

Read More इंस्पेक्टर व दरोगा पर गाली गलौज का आरोप

इन धाराओं के तहत पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि भविष्य में वे किसी भी प्रकार की अभद्रता या अपराध में शामिल न हो सकें।पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं के प्रति अभद्र व्यवहार करने वाले असामाजिक तत्वों पर लगातार नजर रखी जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

Read More भिक्षाटन की जिंदगी न कोई ठिकाना, जिनको विनय जायसवाल दिये आशियाना

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel