IAS Tina Dabi: सिर्फ 22 की उम्र में IAS टीना डाबी ने किया UPSC टॉप, पढ़ें पूरी सक्सेस स्टोरी
आज हम आपको टीना डाबी की IAS जर्नी को उनके जीवन की 10 तस्वीरों के जरिए दिखा रहे हैं — जहां से आपको पता चलेगा कि कैसे एक साधारण लड़की ने असाधारण सफलता हासिल की।
टीना डाबी ने साल 2015 की UPSC सिविल सेवा परीक्षा में All India Rank 1 हासिल की थी। ये कमाल उन्होंने पहली ही कोशिश में कर दिखाया था, जो कि एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।
महज 22 साल की उम्र में UPSC टॉप
दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएट टीना ने सिर्फ 22 साल की उम्र में यह परीक्षा पास कर अपने जैसे हजारों छात्रों के लिए मिसाल कायम की।
LBSNAA की टॉपर रहीं
टीना न सिर्फ UPSC टॉपर थीं, बल्कि उन्होंने मसूरी स्थित LBSNAA (लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी) में भी प्रशिक्षण के दौरान शानदार प्रदर्शन किया और टॉप किया।
सोशल मीडिया स्टार
टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके लाखों फॉलोअर्स हैं — खासकर युवा UPSC अभ्यर्थी, जो उन्हें रोल मॉडल मानते हैं।
बाड़मेर की पहली महिला कलेक्टर
वर्तमान में टीना डाबी राजस्थान के बाड़मेर जिले की कलेक्टर हैं। यहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं और प्रशासनिक सुधारों में नेतृत्व किया है।


.jpg)

Comment List