Haryana: हरियाणा में STF और बदमाश के बीच मुठभेड़, आरोपी के पैर में लगी गोली
कैसे हुआ एनकाउंटर?
STF जांच अधिकारी के मुताबिक, उन्हें मंगलवार रात करीब 10 बजे सूचना मिली थी कि एक बदमाश गांव रायपुर से यूनीसपुर जाने वाले रास्ते पर किसी को अवैध हथियार सप्लाई करने वाला है। STF की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की। जैसे ही बदमाश को पुलिस के आने का आभास हुआ, उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस पर हुई इस 5 राउंड की फायरिंग में कोई जवान घायल नहीं हुआ। जब आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, तो पुलिस ने उसे पैर में गोली मार दी, जिससे वह जमीन पर गिर गया और उसे काबू कर लिया गया।
कौन है आरोपी?
पकड़े गए आरोपी की पहचान अजय, निवासी कैथल जिला, के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि वह हथियारों की अवैध सप्लाई करता है और बड़ी गैंग्स के लिए काम करता है। मुठभेड़ के दौरान उसके पास से अवैध गन और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
इलाज के बाद होगी पूछताछ
घायल आरोपी को तुरंत करनाल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। STF अधिकारी ने बताया कि इलाज पूरा होने के बाद पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जाएगी। इसके जरिए आरोपी से यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि वह किस गैंग के लिए काम करता है और उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं। संभावित सहयोगियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।
अवैध हथियारों पर कसेगा शिकंजा
यह घटना एक बार फिर हरियाणा में अवैध हथियारों की तस्करी और गैंगस्टर नेटवर्क की सक्रियता की ओर इशारा करती है। STF की समय रहते की गई कार्रवाई से एक बड़ी सप्लाई रोक ली गई है। पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुट गई है।

Comment List