मिलावटी दवाओं पर सपा की दो टूक : सीएमओ की अनदेखी से मरीजों के साथ खिलवाड़
सपा पीडीए मिशन की आकंलन बैठक
On
सरसों के तेल में भारी मिलावट से हजारों लोग पेट व बुखार से पीड़ित
आगरा से नकली दवाये शहर में आ रही है उपभोक्ताओं की जेबे कट रही है -हाजी फजल महमूद
कानपुर। समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर की पीडीए मिशन की आकंलन बैठक दिन में सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में सपा कार्यालय में आरंभ हुई। बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि शहर में सरसों के तेल में भारी मिलावट वाला तेल उपभोक्ताओं को खरीदना पड़ता है जिससे एक तरफ जेबे कट रही है तो दूसरी तरफ पेट की बीमारी तथा बुखार टीवी हृदय रोग तथा शुगर जैसी बीमारी से जनता ग्रसित होने के कारण डॉक्टरों के दरवाजे पर इलाज के लिए जाना पड़ रहा है।
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि सरसों के तेल में मिलावटी तेल कन्नौज उन्नाव इटावा मैनपुरी फतेहपुर हमीरपुर के अन्य जिलों में मिलावटी तेल आने से जनता बीमारी से परेशान है लेकिन भाजपा सरकार के इशारे पर मिलावटी धंधा नहीं रूक रहा जिससे बीमारियों की स्थिति भयावह होने की आशंका बढ़ती जा रही है।
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि उर्सला के सीएमओ द्वारा आगरा से मंगाई जा रही रही नकली दवाओं से जनता को फायदा नहीं हो रहा है लेकिन सीएमओ इस पर उदासीन है और जनता को नकली दवा खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है जिससे बुखार के बाद अन्य बीमारियाँ भी बढ़ती जा रही है। महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे कहा कि नकली दवाओं और मिलावटी तेल पर रोक न लगी तो सपा आंदोलनात्मक कदम उठाएगी जिसकी रणनीति के लिए तैयारी आरंभ हो गई है।
बैठक मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर,परमवीर गंभीर,महेन्द्र सिह,रजत मिश्रा,शबाब अबरार,दीपक खोटे,अरमान खान,राजू पहलवान,गुड्डू यादव आदि लोग मौजूद रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
07 Nov 2025 19:41:20
Kal Ka Mausam: देश से मानसून की विदाई पूरी तरह से हो चुकी है, लेकिन दक्षिण भारत के कुछ राज्यों...
अंतर्राष्ट्रीय
04 Nov 2025 19:30:03
International Desk काबुल/इस्लामाबाद | 4 नवंबर 2025 — दक्षिण एशिया की भू-राजनीति में बड़ा मोड़ आया है। भारत और अफगानिस्तान...

Comment List