डीएम-एसपी ने लिया जिले के पूजा पंडालों का जायजा
सुरक्षा-व्यवस्था पर फोकस करने पर दिया निर्देश
सुपौल ब्यूरो
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम सावन कुमार ने कहा कि पंडाल परिसर में स्वच्छता, पर्याप्त रोशनी, अग्निशमन यंत्र और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसपी एस एस शरथ ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि भीड़भाड़ वाले इलाकों और पंडालों के आसपास संदिग्ध लोगों व गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जाए। उन्होंने बताया कि पंडालों में शांति समिति के सदस्य और पुलिस बल संयुक्त रूप से निगरानी करेंगे। साथ ही संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की जा रही है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि पूजा के दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचित करें।
दोनों अधिकारियों ने कहा कि दुर्गा पूजा शांति, श्रद्धा और भाईचारे का पर्व है। प्रशासन पूरी तरह से सजग और मुस्तैद है ताकि श्रद्धालु बिना किसी भय या असुविधा के उत्सव का आनंद ले सकें।

Comment List