डीएम-एसपी ने लिया जिले के पूजा पंडालों का जायजा 

सुरक्षा-व्यवस्था पर फोकस करने पर दिया निर्देश 

डीएम-एसपी ने लिया जिले के पूजा पंडालों का जायजा 

सुपौल ब्यूरो

दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग सक्रिय हैं।  शुक्रवार की देर शाम जिलाधिकारी सावन कुमार और पुलिस अधीक्षक एस एस शरथ  ने शहर के कई पूजा पंडालों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पंडालों की सुरक्षा, स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने  श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम सावन कुमार  ने कहा कि पंडाल परिसर में स्वच्छता, पर्याप्त रोशनी, अग्निशमन यंत्र और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

IMG_20250928_184631

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

एसपी एस एस शरथ ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि भीड़भाड़ वाले इलाकों और पंडालों के आसपास संदिग्ध लोगों व गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जाए। उन्होंने बताया कि पंडालों में शांति समिति के सदस्य और पुलिस बल संयुक्त रूप से निगरानी करेंगे। साथ ही संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की जा रही है।

Haryana Weather: हरियाणा में अगले 7 दिनों में कैसा रहेगा मौसम? देखें पूरी वेदर रिपोर्ट  Read More Haryana Weather: हरियाणा में अगले 7 दिनों में कैसा रहेगा मौसम? देखें पूरी वेदर रिपोर्ट


 उन्होंने लोगों से अपील की कि पूजा के दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचित करें। 

Haryana Weather: हरियाणा में कल से शीत लहर का प्रकोप, तापमान में फिर आएगी गिरावट Read More Haryana Weather: हरियाणा में कल से शीत लहर का प्रकोप, तापमान में फिर आएगी गिरावट

दोनों अधिकारियों ने कहा कि दुर्गा पूजा शांति, श्रद्धा और भाईचारे का पर्व है। प्रशासन पूरी तरह से सजग और मुस्तैद है ताकि श्रद्धालु बिना किसी भय या असुविधा के उत्सव का आनंद ले सकें।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel