आयुष्मान आरोग्य मंदिर इमलिया बनघुसरा में मिशन शक्ति 5.0 के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित
On
बलरामपुर- बलरामपुर में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिलाओं एवं किशोरियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और स्वावलंबन के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज आयुष्मान आरोग्य मंदिर, इमलिया बनघुसरा में एक विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. रस्तोगी ने कहा कि स्वस्थ महिला ही एक सशक्त परिवार और समाज की आधारशिला होती है।
उन्होंने महिलाओं और किशोरियों से आग्रह किया कि वे व्यक्तिगत स्वच्छता, संतुलित आहार और नियमित स्वास्थ्य जांच पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने यह भी बताया कि आज के दौर में महिलाओं को स्वास्थ्य के साथ-साथ आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। शिक्षा, स्वरोजगार और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर महिलाएं अपनी भूमिका और भी सशक्त बना सकती हैं। सीएमओ ने ग्रामीण परिवेश में स्वच्छता की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि छोटे-छोटे उपाय, जैसे- नियमित हाथ धोना, स्वच्छ पेयजल का उपयोग, खुले में शौच से बचाव और पौष्टिक भोजन का सेवन, गंभीर बीमारियों से बचाव में मददगार साबित होते हैं।
उन्होंने किशोरियों को विशेष रूप से मासिक धर्म स्वच्छता से जुड़ी जानकारी दी और इस विषय पर खुलकर चर्चा करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला डॉ. चंद्र प्रकाश, जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिवेंद्र मणि त्रिपाठी सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर मिशन शक्ति के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। यह जनजागरूकता कार्यक्रम महिलाओं और किशोरियों के लिए न केवल जानकारी का स्रोत बना बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनने की दिशा में प्रेरित भी किया। सीएमओ ने अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला डॉ चंद्र प्रकाश को निर्देशित किया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाए जाते रहें।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
07 Nov 2025 19:41:20
Kal Ka Mausam: देश से मानसून की विदाई पूरी तरह से हो चुकी है, लेकिन दक्षिण भारत के कुछ राज्यों...
अंतर्राष्ट्रीय
04 Nov 2025 19:30:03
International Desk काबुल/इस्लामाबाद | 4 नवंबर 2025 — दक्षिण एशिया की भू-राजनीति में बड़ा मोड़ आया है। भारत और अफगानिस्तान...

Comment List