जब 20 लाख के आभूषणों से भरे बैग को ले गया बंदर

-पुलिस की पूरी टीम को लगाया गया बंदर के पीछे, खंगाल डाले सीसीटीवी

जब 20 लाख के आभूषणों से भरे बैग को ले गया बंदर

 

 स्वतंत्र प्रभात 
मथुरा।

वृंदावन में एक बंदर के पीछे पूरी पुलिस टीम को लगा दिया गया। टीम ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल डाला। एक के बाद एक बंदर के चिन्ह मिलते गये और टीम बंदर का पीछा करती चली गई। करीब आठ घंटे तक यह मिषन चला। आखिर में पुलिस टीम को सफलता मिली।

जब टीम ने यह घोषणा की कि उन्हों सफलता मिल गई है और मिशन पूरा हो गया है तो लोगों ने पुलिस टीम को वह शाबासी दी जो बडे खुलासों के बाद भी नहीं मिलती। गुरुवार को दशहरा पर्व था। वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव था। ऐसे पावन अवसर पर अलीगढ़ का एक परिवार ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में फूल बंगला की सेवा करने के लिए अलीगढ़ से आया था।

परिवार अपनी सेवा पूजा और मनोरथ का कार्य पूरा करने के बाद अलीगढ़ के लिए वापस लौट रहा था। इसी बीच परिवार के एक सदस्य के हाथ में एक पर्स था। थैला नुमा पर्स पर बंदर झपट्टा मार दिया और हाथ से बैग को छीन कर ले गया। जैसे ही बंदर ने बैग को अपने कब्जे में किया पूरे परिवार के होश उड गये। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

आनन फानन में पुलिस की एक पूरी टीम जिसमें गठित की गई जिसमें प्रशान्त कपिल प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन, धर्मेन्द्र कुमार निरीक्षक अपराध, एसआई शिवकुमार शर्मा चौकी प्रभारी बिहारीजी, एसआई सुबोध कुमार, एसआई स्मिति, हैड कांस्टेबल विमल कुमार, कांस्टेबल विक्की, कांस्टेबल बिजेन्द्र कुमार थाना वृन्दावन शामिल थे।

पुलिस टीम ने परिवार से बात करने के बाद आसपास के तमाम सीसीटीवी खंगाल डाले। जैसे जैसे बंदर के चिन्ह मिलते टीम आगे बढ जाती। पुलिस की इस मुस्तैदी और एक बंदर का पीछा करने की ऐसी तत्पतरा लोगों में कोतुहल पैदा कर रही थी। आखिर में पुलिस को सफलता मिली और बैंग को खोज कर परिवार के सुपुर्द कर दिया। अलीगढ दिवासी अभिषेक अग्रवाल के मुताबिक बैग में 20 हजार कीमत के आभीषण थे जिसमें एक हीरे जड़ा हार, दो अंगूठी हीरा जड़ी, तीन पाजेब चांदी की दो टॉप्स हीरा जड़ी जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपये थी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

एक देश एक चुनावः चुनाव आयोग को नहीं दी जा सकती बेलगाम ताकत एक देश एक चुनावः चुनाव आयोग को नहीं दी जा सकती बेलगाम ताकत
स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज।     ‘एक देश एक चुनाव’ पर बीजेपी सांसद पीपी चौधरी के नेतृत्व वाली जेपीसी के सामने देश के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel