आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 मवेशियों की हुई मौत, बाल-बाल बचे परिवार के लोग
बेमौसम बूंदाबांदी और गरज तड़क ने किया लोग हुए हलकान
बभनी गाँव के लोगों ने किया मुआवजा की मांग
नितीश कुमार ( संवाददाता)
बभनी विकास खण्ड के बभनी गांव के करमहल टोला आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 मवेशियों की मौत हो गई। अचानक मौसम बदला और बूंदाबांदी के साथ बिजली चमकने लगी जो बलिन्दर के घर के सामने आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में 6 पशु आ गए।
जिसमें घर्मप्रकाश का एक बैल, मुलायम सिंह का एक बैल, चन्द्रबली का एक बैल, अजय की एक गाय और मायाराम की एक बकरी व एक बकरे की मौके पर ही मौत हो गई। जहाँ घटना के क्रम में घर के लोग बाल बाल बच गए।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल व पशु चिकित्साधिकारी को दिया जिसके क्रम में तत्काल क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया और वहीं पशु चिकित्सा अधिकारी विनोद कुमार सिन्हा ने अपनी टीम के साथ सभी मृत पशुओं का पोस्टमार्टम किया। घटना के क्रम में पीड़ित पशुपालकों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग किया है।

Comment List