गोंगपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित मांगों का ज्ञापन एडीएम को सौंपा

- बलिया में जाति प्रमाणपत्र जारी कराने के लिए चल रहे धरना-प्रदर्शन का किया समर्थन

गोंगपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित मांगों का ज्ञापन एडीएम को सौंपा

जिला मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपा

राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश -

बलिया में जाति प्रमाणपत्र जारी कराने को लेकर चल रहे धरना-प्रदर्शन का समर्थन करते हुए गोड़वाना गणतंत्र पार्टी(गोंगपा) सोनभद्र कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर राज्यपाल को संबोधित मांगों का ज्ञापन एडीएम सहदेव कुमार मिश्रा को सौंपा।

गोंगपा के जिलाध्यक्ष रामनरेश पोया ने कहा कि बलिया जिले में गोड़ और खरवार जाति के लोगों का जाति प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जा रहा है, जिसको लेकर अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन चल रहा है। बलिया के आला अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अधिकारियों का यह कृत्य निंदनीय है।

गोंगपा के जिला प्रवक्ता एडवोकेट संतोष कुमार ने कहा कि बलिया जिले में आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है, जो भरतीय संविधान के नियम विरुद्ध है।

उन्होंने कहा कि गोंगपा कार्यकर्ता बलिया के आदिवासियों के साथ हो रहे अन्याय पूर्ण रवैया की घोर निंदा करते हुए राज्यपाल से बलिया प्रशासन को जाति प्रमाणपत्र जारी करने का आदेश दिए जाने की मांग की है।

एडीएम सहदेव कुमार मिश्रा ने ज्ञापन लेने के बाद राज्यपाल के पास ज्ञापन शीघ्र पहुंचाने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अमर सिंह मरकाम, रामलखन सिंह टेकाम, राम सिंह पोया, प्रदीप श्याम, शेषमणि कोराम,श्रवण मराची आदि शामिल रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel