रांची बंद : हेमंत सरकार पर विजय शंकर नायक का तीखा हमला

रांची बंद : हेमंत सरकार पर विजय शंकर नायक का तीखा हमला

रांची, झारखंड:- आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने रांची की ऐतिहासिक बंदी को हेमंत सरकार के लिए कड़ा संदेश बताया। उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासी समाज की भावनाओं को नजरअंदाज कर रही है और उनकी मांगों पर कोई गंभीरता नहीं दिखा रही। सरकार पर गंभीर आरोप लगाते सरकार को आंख मूंदे धृतराष्ट्र करार दिया, जो आदिवासी समाज के मुद्दों से बच रही है। कहा कि तीन महीने से जारी आंदोलन के बावजूद सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। आदिवासी समाज को सिर्फ वोट बैंक समझा जा रहा है, उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा।
 
सिरम टोली के मुख्य द्वार पर फ्लाईओवर से रैंप हटाने की मांग को लेकर आदिवासी समाज ने मानव श्रृंखला बनाई। सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये से नाराज होकर आदिवासी विधायकों और भाजपा सांसद-विधायकों के पुतले जलाए गए। हेमंत सोरेन ने सदन में सिर्फ सरहुल पर्व की बात की, लेकिन रैंप हटाने के मुद्दे पर चुप्पी साध ली। आदिवासी समाज ने दी चेतावनी। अगर सरकार तुरंत कार्रवाई नहीं करती, तो समाज डायरेक्ट एक्शन मोड में आ जाएगा। सरहुल से पहले फ्लाईओवर से रैंप नहीं हटा, तो आदिवासी समाज खुद कदम उठाएगा। विजय शंकर नायक ने कहा कि सरकार आदिवासी धार्मिक स्थलों से छेड़छाड़ बंद करे, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel