झारो खुर्द गाँव में राशन वितरण में अनियमितता, ग्रामीणों का प्रदर्शन।

ग्रामीणों ने किया कार्यवाही की मांग।

झारो खुर्द गाँव में राशन वितरण में अनियमितता, ग्रामीणों का प्रदर्शन।

नितिश कुमार (संवाददाता) 

दुद्धी, सोनभद्र- 

दुद्धी तहसील के झारोखुर्द गांव में राशन वितरण में गड़बड़ी के चलते ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने कोटेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि फरवरी का आधा महीना बीत जाने के बाद भी कोटेदार ने अब तक राशन नहीं बांटा है।

कोटेदार ने धोखाधड़ी करते हुए कार्डधारकों को घर बुलाकर उनसे अंगूठे लगवा लिए, लेकिन राशन नहीं दिया। जब लोग राशन मांगने जाते हैं, तो कोटेदार बहानेबाजी करता है और विरोध करने पर गाली-गलौज कर धमकी देता है।गुस्साए ग्रामीणों ने कोटेदार की दुकान पर प्रदर्शन किया और उप जिलाधिकारी निखिल यादव को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष पनिका ने सप्लाई इंस्पेक्टर परवेज खां से संपर्क किया। सप्लाई इंस्पेक्टर ने मामले की जांच करने और दोषी पाए जाने पर कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है। एसडीएम ने भी दुकान की जांच करने का आश्वासन दिया है।

प्रदर्शन में अमृतलाल, राहुल, सेराज कुमार, राम बनवारी, विश्वनाथ, राजेंद्र प्रसाद, रामप्रसाद, सुरेश कुमार, लालबाबू, वासुदेव, कश्मीरा, सुशील कुमार, सत्यनारायण, हुकुमचंद समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल हुए। महिलाओं ने भी इस प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और वे कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

17 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार 17 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्वतंत्र प्रभात विशेष संवाददाता  नई दिल्ली।   दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशी प्रवासियों को वसंत कुंज साउथ...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel