आधी रात को रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने काटा भारी बवाल, की तोड़फोड़
बताते है की स्टेशन के कर्मियों द्वारा बी डी ओ बनाने पर यात्रियों ने स्टेशन कर्मियों से भी मार पीट की।बवाल के समय स्टेशन पर न तो जी आर पी के जवान मौजूद थे
On
जायस, अमेठी।
लखनऊ- रायबरेली होते हुए प्रयागराज को जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन संख्या 14260 रात्रि करीब एक बजकर 15 मिनट पर जायस रेलवे स्टेशन के प्लेट नंबर एक पहुंचने पर ट्रेन का दरवाजा न खुलने पर यात्रियों ने भारी बवाल काटा यात्रियों ने न सिर्फ़ पथराव कर ट्रेन की लगभग डेढ़ दर्जन खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए, बल्कि स्टेशन पर तैनात रेल कर्मियों से भी मारपीट की।
बताते है की स्टेशन के कर्मियों द्वारा बी डी ओ बनाने पर यात्रियों ने स्टेशन कर्मियों से भी मार पीट की।बवाल के समय स्टेशन पर न तो जी आर पी के जवान मौजूद थे और न आर पी एफ ही मौजूद थी। शनिवार को सवेरे से ही जायस रेलवे स्टेशन पर प्रयाग महाकुम्भ जाने वालों की भारी भीड़ एकत्र थी। रात्रि करीब एक बजकर 15 मिनट पर यहां कुम्भ स्पेशल ट्रेन संख्या 14260 पहुंची तो ट्रेन में भी भारी भीड़ थी
जिससे ट्रेन के दरवाज़े और खिड़कियां लाक थे, जब ट्रेन के दरवाजे काफ़ी प्रयास के बावजूद भी नहीं खुले तो यात्रियों की भीड़ ने ट्रेन पर पथराव कर दिया जिससे ट्रेन के करीब डेढ़ दर्जन खिड़कियों के शीशे टूट गए। ट्रेन पर पथराव होते देख स्टेशन पर तैनात कर्मियों ने उपद्रयों की वी डी ओ बनानी शुरू कर दीं यह देख यात्रियों ने कर्मियों से मार पीट शुरू कर इसी बीच किसी ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दीं
सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को शांत कराया इस बीच करीब आधे घंटे तक ट्रेन रुकी रही फिर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई । स्टेशन स्टेशन अधीक्षक विजय कुमार ने बताया की रात्रि में एस एम अरविन्द साहू की ड्यूटी थी उन्होंने बाद में लखनऊ से वाराणसी को जाने वाली ट्रेन संख्या 04255 से यात्रियों को कुम्भ के लिए भेजा है। उन्होंने ने मारपीट की घटना से भी इंकार किया है,
लेकिन सवेरे ही स्टेशन अधीक्षक ने पूरे स्टेशन पर आना फानन में झाड़ू लगवा दिया फिर भी प्लेट फार्म नंबर एक पर तमाम कांच के टुकड़े और गुममें पड़े साथ ही खून की छोटे भी दिखे । स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना आरपीएफ अमेठी को दी गई है घटना के विषय में उन्होंने कुछ बताने से इंकार किया है।उधर कोतवाली प्रभारी रवि कुमार का कहना है की हमें घटना की सूचना नहीं है।पूरा मामला जी आर पी और आर पी एफ का है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
07 Nov 2025 19:41:20
Kal Ka Mausam: देश से मानसून की विदाई पूरी तरह से हो चुकी है, लेकिन दक्षिण भारत के कुछ राज्यों...
अंतर्राष्ट्रीय
04 Nov 2025 19:30:03
International Desk काबुल/इस्लामाबाद | 4 नवंबर 2025 — दक्षिण एशिया की भू-राजनीति में बड़ा मोड़ आया है। भारत और अफगानिस्तान...

Comment List