लूट करने वाले दो बदमाश  मुठभेड़ में गिरफ्तार , एक को लगी गोली दूसरा घेराबंदी में पकड़ा गया, नगदी तथा पिस्टल बरामद

लूट करने वाले दो बदमाश  मुठभेड़ में गिरफ्तार , एक को लगी गोली दूसरा घेराबंदी में पकड़ा गया, नगदी तथा पिस्टल बरामद

 सिद्धार्थनगर ।  चिल्हिया थाना क्षेत्र के ग्राम ससना के पास 6फरवरी की शाम हार्डवेयर व्यवसायी से अज्ञात बदमाशो द्वारा लूट की घटना के मामले का पर्दाफाश करने के लिए  पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक महाजन ने  विशेष पुलिस टीम   थाना चिल्हिया पुलिस व एसओजी सर्विलांस की संयुक्त टीम  का गठन किया गया था । गठित पुलिस टीम द्वारा  12फरवरी की रात्रि परैया पुल के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिरी की सूचना प्राप्त हुई कि चिल्हिया की हार्डवेयर व्यवसायी के साथ हुई लूट की घटना से संबंधित कुछ संदिग्ध नेपाल भागने के लिए बर्डपुर-गौरा मार्ग से आ रहे हैं ।
 
इसी बीच एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति तेज गति से आते हुए दिखाई दिए जिन्हें रोका गया तो वह मोटरसाइकिल घुमाकर भागना चाहे जिसके कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर पड़ी । मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर भागते हुए उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर किया, जो इंस्पेक्टर चिल्हिया द्वारा पहनी हुई बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगा और वह बाल बाल बच गए आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी ने फायर किया  जिसमें एक व्यक्ति घायल होकर गिर पड़ा तथा दूसरे व्यक्ति को घेर-घार दौडाकर मौके पर पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया ।
 
घायल व्यक्ति रामजीत यादव पुत्र कपिल यादव निवासी जगदीशपुर राजा थाना व जनपद सिद्धार्थनगर बताया को तत्काल चिकित्सीय उपचार के लिए सीएससी शोहरतगढ़ ले जाया गया । दूसरे गिरफ्तार व्यक्ति का  निलेश उर्फ नीलू पासवान पुत्र साधु शरण निवासी जगदीशपुर राजा थाना व जनपद सिद्धार्थनगर है । घटना के सम्बन्ध में थाना चिल्हिया पर मु0अ0सं0 09/2025 का अंतर्गत धारा 309(4) BNS में धारा 317(2), 61(2) की बढोत्तरी व पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत है फायरिंग करने में मु0अ0सं0 24/2025 व धारा 3(5), 109(1), BNS व 3/25, 4/25, 5/27(1) आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । 
1739444655292
बरामदगी का विवरण-
 एक अदद  देसी पिस्टल 32 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस, दो अदद खोखा राउंड ।
 एक अदद चाकू ।
 लगभग ₹15000 नगद चिल्हिया लूट (9/2025 धारा 309(4) BNS) ।
 लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल ।
 
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण–
01.रामजीत यादव पुत्र कपिल यादव निवासी जगदीशपुर राजा थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
02.निलेश उर्फ नीलू पासवान पुत्र साधु शरण निवासी जगदीशपुर राजा थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
 
पूछ-ताछ का विवरण-
पूछताछ में उपरोक्त अभियुक्तों  द्वारा बताया गया कि  हमारे दो दोस्त रोहित और दिनेश ने  बताया था कि एक लड़का अजय रावत की करौदा साहा में हार्डवेयर की दुकान है वह शाम को रोज दुकान बन्द करके घर जाता है उसके साथ घटना की जा सकती है । रामजीत, नीलेश अन्य साथी  प्लान के तहत  6 फरवरी को रात्रि 08 बजे के लगभग बिना नंबर की स्प्लेन्डर बाइक से ससना गांव के पास सुनसान जगह देखकर  उसके गले की चैन व पैसा छीन के फरार हो गए। लूट में  निलेश, रामजीत, रोहित व दिनेश को दस, दस हजार रुपये हिस्सा मिला था एक अन्य साथी तौलिहवा नेपाल में है उसी के पास सोने की चैन है  उसी के पास जा रहे थे ।
 
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
प्रभारी निरीक्षक दूर्गा प्रसाद थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
उ0नि0 शेषनाथ यादव एसओजी प्रभारी जनपद सिद्धार्थनगर ।
.उ0नि0 जीवन त्रिपाठी एसओजी टीम, उ0नि0 दिनेश सरोज सर्विलांस प्रभारी जनपद सिद्धार्थनगर ।
उ0नि0 शेषनाथ यादव, स्वामीनाथ यादव थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।  
मु0आ0 जनार्दन प्रजापति, हिन्दे आजाद सर्विलांस सेल सिद्धार्थनगर । 
 आशुतोष धऱ दूबे, दिलीप कुमार, आरक्षी वीरेन्द्र तिवारी, सत्येन्द्र कुमार, रोहित चौहान, छविराज यादव एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।
आ0  आलोक यादव, सत्यवीर यादव थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel