गोरखपुर के सुमेर सागर स्थित "हिन्दुस्तान ऑटो बाजार" में लगी भीषण आग, फायर सर्विस की तत्परता से टला बड़ा हादसा
On
गोरखपुर- दिनांक 12.02.25 को रात्रि 00:35 बजे फायर स्टेशन गोलघर गोरखपुर को सूचना मिली कि सुमेर सागर स्थित "हिन्दुस्तान ऑटो बाजार" में आग लग गई है। सूचना मिलते ही सीएफओ गोरखपुर जसवीर सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गोलघर गोरखपुर सरोज कुमार सिंह के नेतृत्व में फायर सर्विस गोरखपुर की 05 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया।
फायर सर्विस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग को बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। जिस भवन में आग लगी थी, उसमें नीचे हिन्दुस्तान ऑटो बाजार दुकान था। दुकान में लगभग 50 से ऊपर बाइक खड़ी थी। आग लगने से कुछ बाइकें जल गईं, जबकि फायर सर्विस की टीम ने अधिकांश बाइकों को बचाने में सफलता प्राप्त की। भवन के प्रथम तल पर आवासीय परिसर था, जिसमें रहने वाले सभी लोगों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
फायर सर्विस गोरखपुर की तत्परता एवं सूझबूझ के कारण आग को यथाशीघ्र नियंत्रण में कर लिया गया, जिससे आसपास की दुकानों एवं घरों में आग को फैलने से रोका जा सका। इस अग्निकांड में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।आग बुझाने में फायर सर्विस की टीम के सदस्य सत्यवान सिंह, राघवेन्द्र शाही, आशीष नन्दन, बृजेश सिंह, राकेश कुमार मद्धेशिया, विकास कुमार, मुकेश यादव, शिवेंद्र मौर्या, अफरोज आलम खां, सुभाष प्रसाद, राहुल कुमार, जयराम प्रसाद, रामानुज यादव आदि शामिल रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
25 Mar 2025 14:13:06
मृत्यु मुआवजा राशि में 50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से निकासी के मामले में पटना में रेलवे दावा न्यायाधिकरण के...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List