महाकुम्भ में रामकृष्णनगर विधायक विजय मालाकार ने माता-पिता के साथ लगाई आस्था की डुबकी।

महाकुम्भ में रामकृष्णनगर विधायक विजय मालाकार ने माता-पिता के साथ लगाई आस्था की डुबकी।

असम श्रीभूमि (करीमगंज)- संस्कृति के सबसे बड़े मानव समागम महाकुम्भ में उमड़ रहे आस्था और श्रद्धा के महासागर में 11 फरवरी (मंगलवार) को असम श्रीभूमि (करीमगंज) जिले के रामकृष्णनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय मालाकार ने भी उनके माता-पिता के साथ लगाई आस्था की डुबकी। रामकृष्णनगर क्षेत्र के कर्मवीर विधायक विजय मालाकार ने प्रयागराज महाकुम्भ में मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की त्रिवेणी के पावन संगम में पुण्य की डुबकी लगाकर असम सहित रामकृष्णनगर के क्षेत्र लोगों के लिए मंगल कामना की. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधायक विजय मालाकार ने पूरी आस्था के साथ त्रिवेणी संगम में स्नान किया।
IMG_20250211_190635
विधायक ने त्रिवेणी संगम में पुष्प और नारियल अर्पित किया और भगवान सूर्य को अघ्य देकर प्रणाण किया। उन्होंने मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की अराधना करते हुए एक के बाद एक कई बार पवित्र जल में डुबकी लगाई गंगा में दीप जलाया और श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रणाम निवेदन किया। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण और श्लोकों के बीच उन्होंने संगम स्थल पर पूजा अर्चना की और संगम की आरती भी उतारी। इस दौरान उनके साथ रामकृष्णनगर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे कार्यकर्ताओं ने भी विधिवत पूजन अर्चन की और आस्था की डुबकी लगाई।
 
त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाने के बाद विधायक ने उनके माता-पिता के साथ विधिवत पूजा अर्चना की। संगम में उतरने से पहले विधायक ने सबसे पहले पूर्ण आस्था के साथ जल को स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और फिर पवित्र जल में फूल माला और नारियल अर्पित कर समस्त असम की समृद्धि और शांति की मनोकामना की। इसके बाद उन्होंने भगवान सूर्य की अराधना की और अघ्य देकर प्रणाम किया। इसके बाद उन्होंने पूरी श्रद्धा के साथ संगम में एक के बाद एक कई डुबकियां लगाई।
IMG_20250211_191037
स्नान के बाद उन्होंने पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन भी किया। फल और लाल चुनरी अर्पित की। इसके बाद उन्होंने संगम स्थल पर तीनों पावन नदियों की आरती भी उतारी। महाकुंभ से रामकृष्णनगर विधायक विजय मालाकार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाकुम्भ के आयोजन और इससे जुड़ी अनेक व्यवस्थाओं की लिए धन्यवाद ज्ञापन की।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel