ओबरा नगर पंचायत: वार्ड 1 व 9 के सभासदों के लिए दोबारा मतगणना का आदेश

न्यायालय के आदेश पर दुबारा मतगणना का आदेश, स्थानीय राजनीति में हलचल तेज

ओबरा नगर पंचायत: वार्ड 1 व 9 के सभासदों के लिए दोबारा मतगणना का आदेश

 

अजीत सिंह  

सोनभद्र, उत्तर प्रदेश -ओबरा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 1 और 9 के सभासद पदों के लिए न्यायालय के आदेशानुसार दोबारा मतगणना होगी। जिला मजिस्ट्रेट को इस पुनर्गणना को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक रिटर्निंग अधिकारी नामित करने का निर्देश दिया गया है।यह घटनाक्रम स्थानीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ लेकर आया है, जहाँ चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर प्रश्नचिन्ह लग गए थे।

मतपेटियों के दोबारा खुलने से अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या परिणाम में कोई बदलाव आता है या नहीं। इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी अभी आनी बाकी है, जैसे कि मतगणना कब होगी, किस आधार पर न्यायालय ने यह आदेश दिया है,और इस वार्ड के प्रत्याशियों की प्रतिक्रिया क्या है। स्थानीय जनता भी इस घटनाक्रम पर अपनी नजर बनाए हुए है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel