ग्राम प्रधान ने मानक विहीन मिट्टी खनन को लेकर डीएम से की शिकायत

बंजर भूमि में मानक विहीन खनन करने का आरोप

ग्राम प्रधान ने मानक विहीन मिट्टी खनन को लेकर डीएम से की शिकायत

लालगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के सोहवल ग्राम प्रधान ने डीएम को शिकायती पत्र देकर गांव की बंजर भूमि में मानक विहीन खनन करने का आरोप लगाया। उन्होंने हल्का लेखपाल का क्षेत्र बदलने की गुहार लगाई। ग्राम प्रधान रमेश कुमार ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि हलका लेखपाल ने ग्राम सभा की बंजर भूमि में मिट्टी खनन कर कर गंगा एक्सप्रेसवे में डलवा दिया है। बताया कि पोकलैंड, जेसीबी, डंपर व बड़ी बड़ी मशीनों के जरिए मिट्टी का खनन हो रहा है।
 
जिससे राजस्व का नुकसान हो रहा है। इससे पहले लेखपालों ने जिस मानक के अनुरूप मिट्टी खुदाई के लिए माप जोख की थी, उसके विपरीत कई-कई फीट गहरे गड्ढे बनाकर मिट्टी खनन की गई। जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। हल्का लेखपाल गलत के गलत माप जोख के कारण ग्रामीणों में आपस में विवाद पैदा हो रहा है। प्रधान ने लेखपाल का क्षेत्र बदलने की गुहार लगाइ है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel