वर्दी का घमंड : कुमार शानू को न चालान का भय न ही जान जाने का

सिखाई का पाठ पढ़ाने वाले खुद ही उड़ा रहे नियमों की धज्जियां 

वर्दी का घमंड : कुमार शानू को न चालान का भय न ही जान जाने का

  दूसरों को देते नसीहत, खुद हेलमेट लगाना भूल गए सिपाही कुमार शानू

रहीमाबाद, लखनऊ। बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों का चालान काटने वाले सिपाही कुमार शानू रौब दिखाकर खुद ही सड़कों पर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन से फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं, उन्हें न चालान का भय है और ना ही जान जाने का। जिम्मेदारों के अनदेखी करने से ऐसे पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
 
इस फोटो में हैं सस्पन चौराहे पर शाम के समय में चालान करने वाले सिपाही कुमार शानू हैं,जो दूसरों को कानून का पाठ पढ़ाते हैं लेकिन स्वयं पर लागू नहीं करते हैं।आपको बता दें कि रहीमाबाद थाने की जिम्मेदारी संभाल रहे साफ सुथरी छवि वाले थानाध्यक्ष अनुभव कुमार जहां अपनी तेज तर्रार कार्य शैली की वजह से जाने जाते हैं,तो वहीं उनके ही थाने का एक सिपाही थाने का नाम धूमिल कर रहा है।
IMG-20250210-WA0255
सख्त आदेश-हादसे के बाद चालक के सिर में गंभीर चोट न लगे इसके लिए हेलमेट अनिवार्य किया गया है। पुलिस भी वाहन चालकों को रोक कर हेलमेट लगाने की नसीहत देती है और न मानने पर चालान करती है, लेकिन रहीमाबाद थाने में तैनात सिपाही कुमार शानू खुद ही हेलमेट लगाना भूल जाते हैं।
 
आम जनता पर कार्यवाही-दूसरे बाइक सवारों को हेलमेट लगाकर चलने की नसीहत देने वाले जब खुद ही बिना हेलमेट के चल रहे थे तो लोगों ने कहा कि इन पर आखिर कौन कार्रवाई करेगा!आम जनता पर तो खूब कार्रवाई हो रही है, लेकिन इसका पालन कराने वाले खुद नियम तोड़ रहे हैं। यह तस्वीर रहीमाबाद थाना क्षेत्र के सस्पन बाजार के पास की है। यहां से बाइक से गुजर रहे सिपाही कुमार शानू ने हेलमेट नहीं पहना है। अब देखना होगा कि इसको उच्च अधिकारी संज्ञान में लेते हैं या ऐसे ही आम जनता पर ही चालान की कार्रवाई होगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel