नगांव में अखिल असम नाथ योगी छात्रा संघ के वार्षिक साधारण एवं यूवा मोहूत्सव का सफल समापन।
रंगारंग सांस्कृतिक सुभायात्रा, सरकार से उपग्रहीय स्वायत शासन की मांग।नाथ योगी समुदाय को छोड़ कर असम का विकास संभव नहीं है- कहा समुज्जल कुमार भट्टाचार्य ने।
On
धेमाजी असम ।असम के नगांव जिला के मध्य रोहा दिगलधरी में अखिल असम नाथ योगी छात्रा संघ के वार्षिक साधारण सभा के साथ युवा मोहूत्सव एवं नोगांव जिला नाथ योगी छात्रा संघ के त्रिवार्षिक अधिवेशन 8 और 9 फरवरी 2025 दो दिवसीय विशाल कार्यक्रम के साथ आयोजित किया गया। 8 तारिक सुबह सामूहिक सफाई से शुरुवात किया अनुष्ठान में संघ से पताका फहराकर शाहिद स्मृति तर्पण, योगी गुरू गुरू गोरखनाथ के प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम में नाथ योगी परंपरागत नृत, क्रिस्टी पदर्शित किया रात को जानेमाने कन्तशिल्पी गौरंगराग नाथ की संगीत अनुष्ठान ने लोगों को मोहित कर रखी।
9 फरवरी को सुबह सामूहिक सफाई से कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गाय। दुपहर को हेमंत कुमार नाथ द्वारा उदघाटन किया विशाल सांस्कृतिक शुभायात्रा में हजारों से अधिक नाथ योगी पुरुष महिलाओ ने भाग लिया। शुभायात्रा में नाथ योगी जिंदावाद, नाथ योगी छात्रा संघ जिंदावाद, नाथ योगी उपग्रहीय स्वायत शासन चाहिए आदि नारेबाजी करते हुए दिखाई दी। जिसमें नाथ साहित्य परिषद के साधारण सचिव हिरण्य नाथ ने भाग लिया।

दुपहर नाथ योगी छात्रा संघ के अध्यक्ष योगी अरविंद नाथ की अधाक्षता हुईं आम सत्र में रोहा चुनावी क्षेत्र के विधायक शशिकांत दास ने भाग लेकर अपनी भाषण में 2024_2025 वित्तीय वर्ष में अपनी विधायक पुजी से नाथ योगी छात्रा संघ के कार्यालय निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की अनुदान की घोषणा की। बैठक में अखिल असम छात्रा संघ के सलाहकार समुज्जल कुमार भट्टाचार्य ने भाग लेकर अपनी भाषण में उन्होंने बताया कि नाथ योगी छात्रा संघ असम के 30 छात्रा संघटनों में एक है हम एक साथ काम कर रहे हैं। नाथ योगी समुदाय को छोड़ कर असम का विकास संभव नहीं है।
अपनी भाषण में उन्होंने बताया कि असम एक मात्र ऐसा राज्य हे जहा हम हमारा अस्तित्व के लिए लड़ना पड़ रही है। सरकार विदेशी समस्या को जल्दी समाधान करने के लिए सभा से सरकार को आलोचना की। अमेरिका अगर गैर नागरिकों को भेज सकती है तो भारत सरकार क्यू विदेशी नागरिकों को नहीं भेज सकती? असम के साथ साओमिया माध्यम को महत्व देने की बात की, दूसरी यूनिवर्सिटी में 70 से ज्यादा विषय पर पाठधान होता है, असम के यूनिवर्सिटीओ में 30से35 विषयो पर पठधान हो रहि ही। सरकार हमारा विधार्थियो को अन्य राज्य जैसे सीक्षा का वेवस्था कराना होगा।

बैठक में नाथ योगी छात्रा संघ के सलाहकार लक्षण नाथ, सचिव दीपक नाथ, चाराईवाही महाविधालय का अध्यक्ष कमल नाथ , असम जातियोताबादी यूवा परिषद के सचिव उदयन कुमार गोगोई, अखिल ताई आहोम छात्रा संघ के सचिव मिलन बूढ़ागोहेन, अखिल तीवा छात्रा संघ के अध्यक्ष सेनीराम मालोंग, सलाहकार प्राल्लाद कुमार मोसरोंग, नाथ योगी युवा परिषद् के सचिव बिप्लव नाथ, नाथ योगी साहित्य परिषद के सलाहकार प्रसान्त नाथ, निखिल बोड़ो छात्रा संघ, सूत्रधर छात्रा संघ के कार्यकर्ता साहित नाथ योगी छात्रा संघ के केन्द्रीय समिति के पदाधिकारियों , नगांव जिला सहित असम के भीबिन्न जिला से नाथ योगी छात्रा संघ के कार्यकर्ता, महिला कुश के पदाधिकारियों भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। अनुष्ठान में 150 महिलाओ ने एक साथ दिहानाम गीत प्रस्तुति की। रात को आमंत्रित कलाकारो द्वारा संगीत अनुष्ठान किया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
28 Mar 2025 12:53:53
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List