शरीर को स्वस्थ और पर्यावरण को स्वच्छ रखना जरूरी - राम श्रृंगार चौधरी

शरीर को स्वस्थ और पर्यावरण को स्वच्छ रखना जरूरी - राम श्रृंगार चौधरी

भदोही- साइकिलिंग क्लब के तत्वाधान में राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ा चौराहा से पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान साइकिल यात्रा निकाली गई। अताउल अंसारी की अध्यक्षता में निकली साइकिल यात्रा को बिरनई प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुश्ताक अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साइकिल यात्रा आरंभ होकर शहीद तिराहा, झिलियापुल, गोपपुर, अमवा होते हुए सारीपुर पहुंची।
 
वहां पहुँचने पर प्रधान पति अधिवक्ता राम श्रृंगार चौधरी बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ मौजूद रहें और सभी साइकिल चालकों का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। अधिवक्ता राम श्रृंगार चौधरी ने कहा कि शरीर को स्वस्थ और पर्यावरण को स्वच्छ रखना बहुत जरूरी है। सूर्योदय से पहले उठकर योग व्यायाम करें और आसपास के कार्य साइकिल से करे। इस तरह से हम शरीर को स्वस्थ रखने के साथ पर्यावरण को भी स्वच्छ रख सकते हैं।  
 
अधिवक्ता राम श्रृंगार चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया और साइकिल लेकर यात्रा में शामिल हुए। साइकिल यात्रा पुनः आरंभ होकर सारीपुर, पर्वतपुर, हिराचक डेहरिया, माधोपुर के आस पास का भ्रमण करते हुए *वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पुरे भदोही को स्वस्थ बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम* का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए अमवा हाइवे पर इसका समापन हुआ ।
 
साइकिल यात्रा में विराट चौधरी, आजाद चौधरी, आलोक, सुंदरम, आफताब खान, सरफराज अहमद, कमलेश कश्यप, महमूद आलम, इम्तियाज अहमद, प्रमोद मौर्य, फैज आलम, अमन गुप्ता, अबू हुरैरा, अबू दर्दा, अभिषेक, सोहन, सत्यम समेत आदि रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel