रेप के आरोपी सांसद राकेश राठौर बोले ऑडियो में मेरी आवाज, मैं वॉयस सैंपल नहीं दूंगा, कोर्ट ने आवाज का नमूना लेने का दिया आदेश
On
सीतापुर - सांसद राकेश राठौर के वॉयस सैंपल मामले में कोर्ट ने अहम आदेश दिया है पुलिस की ओर से दायर वॉयस सैंपल एप्लिकेशन को सीजेएम गौरव प्रकाश ने मंजूरी दे दी है। अब सांसद की आवाज का नमूना लिया जाएगा सीजेएम कोर्ट में सांसद के वकील ने हलफनामा देकर इस बात को स्वीकार किया था कि आवाज उन्हीं की है इसके बाद कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया कि वॉयस सैंपल की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए रेप के आरोपी सीतापुर सांसद राकेश राठौर ने कहा है कि ऑडियो में मेरी आवाज थी रिकॉर्डेड ऑडियो में मैं ही महिला से बात कर रहा था।
मैं फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) में वॉयस सैंपल नहीं दूंगा सांसद ने अपने वकील के जरिए कोर्ट में दाखिल हलफनामे में यह बात कही है वहीं, जांच अधिकारी पहले ही वॉयस सैंपलिंग के लिए जेल में नोटिस भेज चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, ऑडियो में अपनी होने की बात स्वीकार करने के बाद भी सांसद को वॉयस सैंपल देना पड़ेगा जज इस मामले में आज ही इस पर अपना फैसला सुनाएंगे 15 जनवरी को एक महिला नेता ने एसपी चक्रेश मिश्रा से मुलाकात की कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपा पीड़िता का आरोप था सांसद ने राजनीति में कॅरियर बनाने और शादी करने का झांसा देकर 4 साल तक यौन शोषण किया।
शादी के लिए दबाव बनाने पर जाने से मारने की धमकी भी दी पीड़िता ने एसपी को कई इलेक्ट्रॉनिक सबूत जैसे- फोटो, वीडियो, वॉयस रिकॉर्डिंग भी दिए महिला नेता की शिकायत पर एसपी के आदेश पर महज दो दिनों में जांच पूरी की गई पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कोतवाली नगर में सांसद राकेश राठौर के खिलाफ रेप समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने भी अपने बयान की पुष्टि की पुलिस ने सांसद की वॉयस रिकॉर्डिंग के नमूने को फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) में जांच के लिए पहले ही भेज दिए थे इतना ही नहीं एफएसएल टीम ने पीड़िता के आरोपों की जांच के लिए उसके भी वॉयस नमूने लिए थे विशेष रूप मामले के सांसद और पीड़िता के बीच हुई फोन कॉलिंग के ऑडियो रिकॉर्ड की पुष्टि के लिए ये नमूने लिए गए एफएसएल टीम के सांसद आवास पर निरीक्षण के दौरान वीडियोग्राफी भी की गई थी!!
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
25 Mar 2025 14:13:06
मृत्यु मुआवजा राशि में 50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से निकासी के मामले में पटना में रेलवे दावा न्यायाधिकरण के...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List