पंचायती विभाग में रिक्त पड़े पदों के नामांकन पत्रों की विक्री शुरु।

पंचायती  विभाग में रिक्त  पड़े पदों के नामांकन पत्रों की विक्री शुरु।

सोनभद्र- अजीत कुमार सिंह

सोनभद्र।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) बी0एन0 सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश लखनऊ की अधिसूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश पंचायत राज (सदस्यों, प्रधानों और उप प्रधानों) और क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत (सदस्यों का निर्वाचन) के रिक्त स्थानों/पदों पर निर्वाचन के लिए शुक्रवार से नामांकन पत्रों की बिक्री सम्बन्धित विकास खण्डों में शुरू है।

उन्होंने बताया कि विकास खण्ड म्योरपुर के जामपानी में ग्राम प्रधान पद के लिए 5 फार्म, राबर्ट्सगंज के भभाईच के लिए 3 फार्म तथा चतरा के डोमरिया के लिए 2 फार्म की बिक्री की गयी।

इसी प्रकार से विकास खण्ड घोरावल के 46-महाव, म्योरपुर के 106-सूपाचुआ, नगवां के 14-गोटीबांध, बभनी के 11-धनखोर में बी0डी0सी0 पद के लिए एक-एक नामांकन फार्म की ब्रिकी की गयी। इसी प्रकार से ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नगवंा में 2 फार्म, राबर्ट्सगंज में 4 फार्म, चोपन व चतरा में एक-एक फार्म की बिक्री की गयी है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel