पंचायती विभाग में रिक्त पड़े पदों के नामांकन पत्रों की विक्री शुरु।

पंचायती  विभाग में रिक्त  पड़े पदों के नामांकन पत्रों की विक्री शुरु।

सोनभद्र- अजीत कुमार सिंह

सोनभद्र।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) बी0एन0 सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश लखनऊ की अधिसूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश पंचायत राज (सदस्यों, प्रधानों और उप प्रधानों) और क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत (सदस्यों का निर्वाचन) के रिक्त स्थानों/पदों पर निर्वाचन के लिए शुक्रवार से नामांकन पत्रों की बिक्री सम्बन्धित विकास खण्डों में शुरू है।

उन्होंने बताया कि विकास खण्ड म्योरपुर के जामपानी में ग्राम प्रधान पद के लिए 5 फार्म, राबर्ट्सगंज के भभाईच के लिए 3 फार्म तथा चतरा के डोमरिया के लिए 2 फार्म की बिक्री की गयी।

नगर निगम ने गोविन्द नगर पार्क के अतिक्रमण व कब्जे पर चलाया बुलडोजर Read More नगर निगम ने गोविन्द नगर पार्क के अतिक्रमण व कब्जे पर चलाया बुलडोजर

इसी प्रकार से विकास खण्ड घोरावल के 46-महाव, म्योरपुर के 106-सूपाचुआ, नगवां के 14-गोटीबांध, बभनी के 11-धनखोर में बी0डी0सी0 पद के लिए एक-एक नामांकन फार्म की ब्रिकी की गयी। इसी प्रकार से ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नगवंा में 2 फार्म, राबर्ट्सगंज में 4 फार्म, चोपन व चतरा में एक-एक फार्म की बिक्री की गयी है।

निर्वाचन आयोग ने विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियाँ बदलीं, डीएम ने दिए सख्त निर्देश Read More निर्वाचन आयोग ने विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियाँ बदलीं, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel