चुनौती: प्रशासन के बंदी कार्रवाई को अंगूठा दिखा दबंग ने दुबारा चालू किया भट्ठा
On
लखनऊ। निर्देशों को अमली जामा पहुँचाने वाले मुलाजिम सरकार की मंशा को सफल नहीं होने दे रहें हैं क्योंकि कुछ अधिकारी दबंग भट्ठा माफिया से सांठ गांठ कर सरकार की छवि धूमिल करने का कार्य कर रहे हैं। मामला है प्रदेश के जनपद देवरिया का।
देवरिया जनपद देवरिया के नगर पंचायत बरियारपुर सीमा अंतर्गत भंडसरा स्थित वी के एम ईंट भट्ठा बोर्ड के तमाम आदेशों को दरकिनार करते हुए गत 5 वर्षों से अवैध रूप से संचालित हो रहा है। प्रतिबंधित विजय कुमार मल्ल (वी के एम) ईंट उद्योग को वर्ष 2021 में ही उ.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पूर्णतः बंदी का आदेश जारी है। बावजूद जिले के कुछ अधिकारियों से मिली भगत से भट्ठा स्वामी ने ईंट भट्ठे को 15 दिन पहले फायर कर दिया।
यह मामला ज़ब सोशल मीडिया समेत समाचार पत्रों की सुर्खिया बनने लगा तो जिला प्रशासन बीते 5 फ़रवरी को टीम गठित कराकर भट्ठे में पानी डलवा कर आग बुझा दी परन्तु दूसरे दिन ही दबंग भट्ठा मालिक विजय कुमार मल्ल ने जिला प्रशासन को चुनौती देते हुए भट्ठे को पुन: फायर कर दिया। आबादी से लगे इस ईंट भट्ठे के आस पास करीब आधा दर्जन विद्यालय संचालित हैं जिसमें हजारों बच्चे अध्ययन रत हैं। इस ईंट भट्ठे पर कच्ची शराब का उत्पादन भी होता है।

श्रम विभाग के गाइड लाइन को दर किनार कर नाबालिग बच्चों से भट्ठा मालिक मजदूरी भी कराता है। कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मानक विहीन ईंट भट्ठे के संचालन से पर्यावरण को गंभीर खतरा है। इस ईंट भट्ठे के बंदी का आदेश वर्षो पूर्व जारी किया जा चुका है फिर भी जिले के कुछ अधिकारी ईंट भट्ठा मालिक से मिली भगत रखें हुए हैं जिस कारण यह ईंट भट्ठा पूर्ण रूप से बंद नहीं हो पा रहा है। लोगों ने बताया कि जिले से लेकर शासन तक तमाम शिकायतों के बाद 5 फ़रवरी 2025 को मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम ने भट्ठे में पानी डालकर आग बुझा दी परन्तु दूसरे ही दिन दबंग भट्ठा मालिक ने कोयला भरकर पुन: भट्ठे को चालू कर दिया।
ईंट भट्ठा के दुबारा संचालन पर लिया जायेगा संज्ञान : जिलाधिकारी
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल ने बताया कि वी के एम ईंट भट्ठा उद्योग के विरुद्ध टीम गठित कराकर मौके पर भेजा गया और भट्ठे में पानी डालकर बंद करा दिया गया है पुन : संचालन के सवाल पर कहा कि जाँच कराती हूं। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
25 Mar 2025 14:13:06
मृत्यु मुआवजा राशि में 50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से निकासी के मामले में पटना में रेलवे दावा न्यायाधिकरण के...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List