संविधान की रक्षा व बाबा साहेब के सम्मान को बचाने के संकल्प के साथ जन-जन को जोड़े कार्यकर्ता – महेन्द्र नाथ 

संविधान की रक्षा व बाबा साहेब के सम्मान को बचाने के संकल्प के साथ जन-जन को जोड़े कार्यकर्ता – महेन्द्र नाथ 

बस्ती। बस्ती जिले में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष एवंबस्ती सदर विधायक महेन्द्र नाथ यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी के निर्देशानुसार चल रहे PDA चर्चा कार्यक्रम को 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने और श्री अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ अनवरत जारी रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।
 
इसी कड़ी में सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि बूथ कमेटियों के पदाधिकारी मतदाता सूची का निरीक्षण कर ले और जिनका नाम न हो उसे बढवाने के साथ ही जिनका नाम कटा हो उसे जोड़वा दें । सम्बोधित करते हुये सपा जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे PDA चर्चा कार्यक्रम के तहत निरन्तर जनता के बीच बने रहें और उनकी समस्याओं के निराकरण का प्रयास करें। कहा कि समाजवादी पार्टी के नीति, कार्यक्रमों को जनता से जोड़ने के साथ ही दवाई, पढाई, विकास के मोर्चो पर अपने-अपने क्षेत्रों में निरन्तर संघर्ष को जारी रखने के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मार्गदर्शन में पार्टी की मजबूती करे ।
 
सपा की मासिक बैठक में पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, पूर्वमंत्री श्रीपति सिंह, राजेन्द्र चौधरी, मो सलीम , मो उमर , रनबहादुर यादव ,जमील अहमद, मो.स्वालेह , समीर चौधरी , मुरली पाण्डेय ,सुरेन्द्र सिंह छोटे , विजय विक्रम आर्य आदि ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने पार्टी की मजबूती के साथ ही समाजवादी विचारधारा व PDA चर्चा कार्यक्रम से जन मानस को जोड़ने का आवाहन किया।
 
बैठक में राज कपूर यादव , जावेद पिंडारी,गुलाम गौस , अरविंद सोनकर ,वीरेंद्र चौधरी , घनश्याम यादव , राजदेव , हृदय राम , तूफानी यादव , मो युनूस , श्याम नारायण शुक्ल , हरेश्याम विश्वकर्मा , निज़ामुद्दीन , राहुल सिंह , राम शंकर निराला , प्रशांत, नित राम चौधरी,राजू सोनी सिद्धिक्की , अजय यादव , गंगा यादव, विवेक सपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel