सपा पीडीए मिशन के 11वे दिन सपा का आरोप, चुनाव आयोग सीमित तानाशाही की ओर बढ़ रहा है

मिल्कीपुर चुनाव में धांधली को हाई कोर्ट संज्ञान में ले- हाजी फजल महमूद

सपा पीडीए मिशन के 11वे दिन सपा का आरोप, चुनाव आयोग सीमित तानाशाही की ओर बढ़ रहा है

कानपुर। समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर पीडीए मिशन के 11 वे दिन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की नीति समाज का उत्थान तथा शोषित पीड़ित के आत्म चिंतन को लेकर सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने शास्त्री नगर सहित 11 वार्डों के मिशन परिवारों के द्वार पहुंचकर उनके कुशल छेम में भागीदारी निभाकर उनकी स्थिति का चिंतन कर  डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पर्चे देकर पीडीए मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।
 
 मिलन परिवारों ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को 500 से अधिक धांधलियों की शिकायतों को चुनाव आयोग को मतदाताओं द्वारा अवगत कराने के बाद चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई न करके मौन साधकर सीमित तानाशाही की ओर बढ़ रहा है जिसे सपा पीडीए मिशन ने गंभीर चिंता व्यक्त की और चुनाव आयोग के इस कृत्य की कटू शब्दों में निंदा भी की है।
 
सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने पीडीए पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा मिल्कीपुर उपचुनाव में धांधली की हुई घटना पर हाईकोर्ट संज्ञान में लेकर कार्रवाई करें। महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने संबोधन में आगे कहा कि पीडीए मिशन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा तथा डॉक्टर अंबेडकर की नीतियों को लेकर जन परिवारों के द्वार 27 फरवरी तक जाएगी और आंकलन रिपोर्ट तैयार करेंगे।।
 
पी.डी.ए पंचायत में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू, महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर,अरविंद पाल राजू,अजय पांडेय,मनोज चौरसिया,विनय गुप्ता,उदय द्विवेदी,जस्वेन्द्र निषाद,पंकज फौजी, शंटू पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel