मानकों को दरकिनार कर गुणवत्ता विहीन इंटरलॉकिंग कराए जाने के आरोप

ना रोडा और पीला ईट से बॉक्सिंग कराए जाने तथा बगैर रोडा डाले लगवाई गई इंटरलॉकिंग

मानकों को दरकिनार कर गुणवत्ता विहीन इंटरलॉकिंग कराए जाने के आरोप

ग्राम पंचायत बसारा में टी॰ए॰ रजनीश द्वारा गुणवत्ता को दरकिनार कर एम॰ वी किए जाने का मामला चर्चा आम

लखीमपुर बेहजम खीरी - विकासखंड बेहजम की ग्राम पंचायत बसारा में प्रधान और पंचायत सचिव सहित टी॰ए॰ रजनीश की मिली भगत से लगवाई दो इंटरलॉकिंग मे व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार किए जाने का मामला सामने आया है गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत बसारा में कराए गए दो इंटरलॉकिंग कार्यों में ट्रांसफार्मर से देशराज के मकान तक इंटरलॉकिंग निर्माणकार्य(3128010009/Rc/958486255823530432) व महेश के मकान से रामौतार के मकान तकइंटरलॉकिंग(3128010009/Rc/958486255823612311)मे जमकर मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए गुणवत्ता विहीन इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य कराया गया। 
 
उक्त इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य में रेशियो को तक पर रखकर पीला ईटों व घटिया किस्म मसाला से बॉक्सिंग निर्माण कराया गया साथ ही नीचे रोड़ा डाले बगैर ही इंटरलॉकिंग बिछाकर सरकारी धनराशि का दुरुपयोग किए जाने का सोच समझ खेल किया गया है उक्त गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य को समर्थन देते हुए टी॰ए रजनीश द्वारा मानक विहीन और गुणवत्ता को दरकिनार करते हुए उक्त दोनों कार्यों की एम॰बी कर दी गई यहां दाल में कुछ नहीं संपूर्ण दाल ही काली वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। 
 
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023 24 वह पेड डयूरिम करंट ईयर में दो उपरोक्त इंटरलॉकिंग रास्तों का निर्माण कराया गया था जिन में ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव ने आपस में मिली भगत करके नियम कानून व मानको को ताक पर रखकर गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कराकर अपनी जेबें भर लिए जाने का मामला चर्चा का विषय बना है इस गड़बड़ झाले में टी॰ए रजनीश कुमार की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। 
 
लोगों के बताए अनुसार टी॰ए  रजनीश ने सब कुछ जानते हुए मानको और गुणवत्ता को नजर अंदाज करते हुए तयशुदा  हिस्सेदारी के चलते मानक विपरीत बनी इंटरलॉकिंग की एम॰बी कर दी गई ग्रामीणों का आरोप उक्त दोनों इंटरलॉकिंग में नीचे रोडा नहीं डलवाया गया है और घटिया किस्म मौरंग रहित मसाला व पीला ईटा से बॉक्सिंग बनवाई गई है इसके साथ ही मजदूरी की हाजिरी में भी जमकर हेरा फेरी किए जाने के आरोप सामने आए हैं नाम न छापने की शर्त पर प्रधान के करीबी ने बताया कि फर्जी हाजिरी लगाकर अपने भाई भतीजा बेटा तथा चंद चाहते लोगों के खातों में पैसा ट्रांसफर कर लूट की जा रही है।
 
इस लूट में महिला प्रधान के देवर अरविंद द्वारा ही प्रधानी चलाई जाती है इसका फायदा उठाते हुए अरविंद द्वारा कभी मेट मिस्त्री तो कभी मनरेगा मेट तो कहीं मजदूर बनकर अपनी फर्जी हाजिरी भरवा कर और कइयो की फर्जी फोटो शूट कर उनके व अपने खाते में ट्रांसफर करवाया जाता है यदि उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए तो भारी फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार का होगा पर्दाफाश और पंचायत सचिव समेत टी॰ए रजनीश पर भी आएगी कार्यवाही की आच लोगों का एक अहम आरोप यह भी है उक्त जांच खंड विकास अधिकारी बेजम के द्वारा निष्पक्षता से हो पाना नामुमकिन ही नहीं असंभव है इनकी प्रधान की गहरी साठ गांठ होने के आरोप लगाए गए हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक
सुपौल- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब ट्रेंड छाया हुआ है — नीले ड्रम का ड्रामा! हर दूसरी पोस्ट...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel